scorecardresearch
Monday, 13 May, 2024
होमराजनीतिदिल्ली में हिंसा पर केजरीवाल बोले, कौन करा रहा दंगा सब जानते हैं

दिल्ली में हिंसा पर केजरीवाल बोले, कौन करा रहा दंगा सब जानते हैं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर जामिया में हुए हिंसक प्रदर्शन पर अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा को निशाने पर लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर जामिया में हुए हिंसक प्रदर्शन पर अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा को निशाने पर लिया है. मामले में उनकी पार्टी के नेताओं का नाम लिए जाने पर कहा कि सबको पता है कि इसमें कौन लोग शामिल हैं. उन्होंने मामले में आम आदमी पार्टी का नाम घसीटने पर सवाल उठाया.

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय समन्वयक और दिल्ली के सीएम ने बुधवार को आरोप लगाया कि ‘विपक्ष’ आगामी विधानसभा चुनाव में हार को महसूस कर हिंसा फैला रहा है.

केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी व्यापक जीत हासिल करने जा रही है जिससे ‘विपक्ष’ डरा हुआ है.

दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘हाल की घटनाओं में आप (AAP) का नाम घसीटने की कोशिश की जा रही है. आप ऐसा क्यों करेगी? हमें इससे कैसे लाभ होगा? हम सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए. आगामी चुनावों में हार का डर रखने वाले ही दंगे भड़का रहे हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केजरीवाल ने कहा, ‘पूरा देश जानता है कि कौन दंगे कराने में सक्षम है.’

उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वह ऐसी ताकतों को हराएं और शांति बनाए रखें.

एक सवाल कि दंगा कौन भड़का रहा इस पर उन्होंने कहा कि आप सबको पता है कि इसके पीछे कौन है. उन्हें नाम लेने की जरूररत नहीं.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जामिया मामले में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और इसके सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने के लिए कार्रवाई शुरू की है. उसने कई लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है जिसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल है.

सिसोदिया ने भी एक विडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने पुलिस संरक्षण में बस जलाने की बात कही थी.

एक ट्वीट कर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा था, ‘चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है. आप किसी भी तरह की हिंसा के ख़िलाफ़ है. ये बीजेपी की घटिया राजनीति है. इस वीडियो में ख़ुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है.’

जवाबी ट्वीट में तिवारी ने लिखा था, ‘कैसे सीएम हैं अरविंद केजरीवाल. अपने एमएलए (अमानतुल्ला ख़ान) से जनता को भड़काते हो, आगज़नी करवा कहते हो-प्रोटेस्ट जारी रखो. ये क्यों नहीं बताते कि देश को हिंदुस्तान के मुसलमानों का इससे कुछ लेना देना ही नहीं है, तो प्रोटेस्ट क्यों? पर अपनी राजनीति के चलते राजधानी में हिंसा फैलाना चाहते हो.’

इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करके लोगों को हिंसा से दूर रहने की अपील की थी. इसे जवाबी ट्वीट में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.

share & View comments