नयी दिल्ली: गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया है कि सरकार ने बुधवार को बताया कि कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के चलते 2014-18 के दौरान 233 लोगों पर राजद्रोह के आरोप लगाये गए हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि बीते पांच साल में राजद्रोह के 233 आरोपियों में से 37 मामले असम के और इतने ही मामले झारखंड के हैं.
रेड्डी ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, 2018 में 70 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए के तहत राजद्रोह के आरोप लगाए गए. 2017 में यह संख्या 51, साल 2016 में 35, साल 2015 में 30 और साल 2014 में 47 थी.
उन्होंने बताया कि 2014-18 के दौरान असम और झारखंड में 37-37 लोगों पर राजद्रोह के आरोप लगाए गए.
रेड्डी ने बताया कि इस अवधि में हरियाणा में 29 लोगों पर तथा केरल में 21 लोगों पर राजद्रोह के आरोप लगाए गए.