scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीतिमोदी के विकल्प के रूप में उभर रहे केजरीवाल से असुरक्षित महसूस कर रहा है केंद्र: सिसोदिया

मोदी के विकल्प के रूप में उभर रहे केजरीवाल से असुरक्षित महसूस कर रहा है केंद्र: सिसोदिया

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक निर्वाचित दिल्ली सरकार की तुलना में उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां प्रदान करता है और स्पष्ट करता है कि दिल्ली में ‘सरकार’ का मतलब ‘उपराज्यपाल’ हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को जीएनसीटीडी विधेयक पर केंद्र की निन्दा की और आरोप लगाया कि वह असुरक्षित महसूस कर रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकल्प के रूप में उभर रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि आप सरकार आगे की कार्रवाई के लिए मुद्दे पर कानूनी राय ले रही है.

सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हर जगह शासन के दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है. केंद्र की भाजपा सरकार असुरक्षित महसूस कर रही है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकल्प के रूप में उभर रहे हैं. इसलिए निर्वाचित सरकार को कमतर करने के लिए यह विधेयक लाया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय के लिए हम कानूनी राय ले रहे हैं.’

राज्य सभा ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक को विपक्ष के विरोध और बहिर्गमन के बीच पारित कर दिया. लोकसभा ने इसे 22 मार्च को पारित किया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यह विधेयक निर्वाचित दिल्ली सरकार की तुलना में उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां प्रदान करता है और स्पष्ट करता है कि दिल्ली में ‘सरकार’ का मतलब ‘उपराज्यपाल’ हैं.


यह भी पढ़ें: पुल, सड़कें और मेडिकल कॉलेज- इंफ्रास्ट्रक्चर पर मोदी का पूरा जोर असम में BJP के लिए मददगार हो सकता है


 

share & View comments