scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिपंकजा मुंडे के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पंकजा मुंडे के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पंकजा और धनंजय चचेरे भाई-बहन हैं और दोनों ही परली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. धनंजय राकांपा के और पंकजा भाजपा की उम्मीदवार हैं.

Text Size:

बीड : महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर उनके रिश्तेदार एवं राकांपा नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ मामला दर्ज होने के एक दिन बाद कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ उनके भाषण में आपराधिक इरादे से ‘छेड़छाड़’ करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पंकजा और धनंजय चचेरे भाई-बहन हैं और दोनों ही परली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. धनंजय राकांपा के और पंकजा भाजपा की उम्मीदवार हैं.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि राकांपा के एक स्थानीय नेता वाल्मिक करड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद रविवार शाम प्राथमिकी दर्ज की गई. दोनों ही महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में बीड जिले के परली क्षेत्र से आमने सामने हैं.

शिकायत में करड़ ने कहा कि उन्हें संदेह है कि क्लिप में छेड़छाड़ करने के पीछे भाजपा के सोशल मीडिया से जुड़े लोगों का हाथ है. इसमें आरोप लगाया गया है कि एक चुनावी रैली में धनंजय मुंडे के मुख्य भाषण को उनका ‘चरित्र हनन’ करने के इरादे से ‘तोड़ा मरोड़ा’ गया.

राकांपा नेता की टिप्पणियों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद बीड जिले के परली से ताल्लुक रखने वाले एक भाजपा नेता ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

राकांपा नेता ने हालांकि कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उससे छेड़छाड़ की गई है और वह फर्जी है. उनकी टिप्पणियों को ‘तोड़ा-मरोड़ा’ गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात धनंजय मुंडे के खिलाफ भादंसं की धारा 500 (मानहानि), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए शब्द, हावभाव का इस्तेमाल) और 294 (सार्वजनिक स्थल पर अश्लील कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

इस बीच, धनंजय मुंडे ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘जानबूझकर’ उनकी छवि खराब करने और उन्हें ‘खलनायक’ के रूप में पेश करने के लिए उनकी टिप्पणियों को ‘तोड़-मरोड़कर’ सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल की जा रही है.

हालांकि सोमवार को परली में मतदान करने के बाद पंकजा ने संवाददाताओं से कहा कि वीडियो क्लिप फर्जी नहीं है..उन्होंने कहा, ‘मैंने वह क्लिप कई बार देखी और जिस तरह से वह भाषण दिया गया, जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया उससे मुझे बहुत ठेस पहुंची. क्लिप फर्जी नहीं है. बाद में जो प्रतिक्रिया दी गई और जो आंसू बहाए गए, वह फर्जी हैं.’

रविवार को महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भी विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे की टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लिया. आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने औरंगाबाद में संवाददाताओं से कहा कि राकांपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

share & View comments