scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीति'कीड़े-मकोड़े’ और ‘तीन-तीन मिस्ट्रिस’—भड़काऊ बयानों को लेकर AIMIM के यूपी प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज

‘कीड़े-मकोड़े’ और ‘तीन-तीन मिस्ट्रिस’—भड़काऊ बयानों को लेकर AIMIM के यूपी प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज

यूपी में एक रैली में एआईएमआईएम नेता शौकत अली के भाषण से जुड़ा एक वीडियो शनिवार को वायरल हो गया था. हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी कि उनकी टिप्पणी किसी ‘धर्म विशेष’ के खिलाफ नहीं थी.

Text Size:

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ उस विवादित टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मुसलमानों को धमकी देने वाले’ तीन-तीन मिस्ट्रिस रखते हैं और नाजायज बच्चे पैदा करते हैं.

एआईएमआईएम नेता के शनिवार को यूपी के संभल में एक रैली को संबोधित करने के दौरान का वीडिया वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘वे मुसलमानों के पीछे पड़े रहते हैं…कभी-कभी कहते हैं कि मुसलमान अधिक बच्चे पैदा करते हैं, कभी-कभी वे हमारे दो या तीन बार शादी करने पर सवाल उठाते हैं. अगर हम दो निकाह करते हैं, तो हम दोनों पत्नियों को सम्मान देते हैं. लेकिन तुम एक शादी करते हो और तीन-तीन मिस्ट्रिस रखते हो और किसी को पता भी नहीं लगने देते हो. आप उन्हें कोई सम्मान नहीं देते हैं.’

हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी कि उनका बयान किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं था बल्कि वो ऐसा करने वालों के खिलाफ बोल रहे थे.

शौकल अली के बयान पर टिप्पणी करते हुए यूपी भाजपा के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने दिप्रिंट से कहा, ‘मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता कि किसी ने किसी धर्म विशेष पर क्या कहा है, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि महिलाओं के सम्मान के मामले में भारत एक मिसाल है. यहां, महिलाओं को दुर्गा और लक्ष्मी माना जाता है और जब कोई मंदिर में प्रवेश करता है, तो पुजारी अगली बार उसे अपनी पत्नी के साथ आने को कहता है.’

बाजपेयी ने कहा, ‘भारत में महिलाओं को वोट देने का अधिकार उसी दिन मिला जिस दिन हमें आजादी मिली थी. महिलाओं को उनके पति की अर्धांगिनी माना जाता है और भारत में उन्हें समानता का दर्जा हासिल है.’

रैली में, मुगल बादशाह अकबर द्वारा जोधा बाई से शादी किए जाने का उदाहरण देते हुए अली ने यह भी कहा था कि मुसलमान अपने समुदाय के साथ-साथ दूसरों का भी ‘उत्थान’ करते रहे हैं.

अली ने कहा, ‘आप जैसे कीड़े-मकौड़ों पर 832 वर्षों तक हमारा शासन रहा है और आप हाथ जोड़कर जी-हुजूरी करते थे और अब आप हमें धमका रहे हैं….हमसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष कौन है? अकबर ने जोधा बाई से शादी की. हम अपने साथ-साथ आपके लोगों का भी उत्थान कर रहे हैं. लेकिन आपको समस्या ही है. एक साधु कहता है कि मुसलमानों को मार डाला जाना चाहिए. क्यों? क्या हम गाजर, मूली, प्याज की तरह हैं?’

हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हिंदुत्व यह तय नहीं करेगा कि देश में कौन क्या पहनेगा, बल्कि संविधान करेगा.’

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि संभल पुलिस ने शौकत अली के खिलाफ कथित तौर पर हिंदू समुदाय के खिलाफ ‘अपमानजनक और भड़काऊ’ बयान के लिए मामला दर्ज कर लिया है.

एसपी मिश्रा के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए (धर्म, जाति, जन्मस्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य फैलाना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य), और 188 (लोक सेवक के व्यवस्था बनाए रखने संबंधी आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

इस बीच, इस मामले में एआईएमआईएम या उसके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

शिखा सलारिया के इनपुट के साथ

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यहां पढ़ें: गौरव यात्रा- गुजरात गौरव, PM Modi और उनके काम से ग्रामीण वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही BJP


share & View comments