नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रेय दिया और भाजपा सांसदों से उन्होंने ‘मोदी’ कहकर संबोधित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वह उपसर्ग या प्रत्यय जैसे “आदरणीय मोदी जी” (माननीय श्री मोदी) या “मोदी जी” न बुलाएं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के संबोधनों से उनके और लोगों के बीच दूरियां पैदा होती हैं.
तीन राज्यों में चुनाव परिणाम रविवार को घोषित होने के बाद भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा अब पूरे देश की पसंदीदा पार्टी है और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण इसे हासिल किया जा सका है. उन्होंने कहा,” तीनों राज्यों में यह टीम वर्क का परिणाम है, न केवल मैंने बल्कि हर पार्टी कार्यकर्ता ने लक्ष्य हासिल करने के लिए अथक परिश्रम किया.”
प्रधानमंत्री का स्वागत जयकारों और “मोदी जी का स्वागत है ” और “मोदी है तो मुमकिन है ” के नारों के साथ किया गया.
'Modi Ji Ka Swagat Hai' echoes in the Meeting Hall as Prime Minister Shri @narendramodi enters for the Parliamentary Meeting in Delhi after the Bharatiya Janata Party's splendid victory in the recent Assembly Elections! pic.twitter.com/EiIkA6ZtQy
— BJP (@BJP4India) December 7, 2023
बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ”मैं पार्टी का छोटा कार्यकर्ता हूं और लोग मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. सम्मानसूचक शब्द जोड़ने से बीच में दूरी पैदा हो जाएगी, इसलिए मुझे केवल मोदी कहकर संबोधित करें.”
रविवार की तीन राज्यों की जीत के बारे में बात करते हुए, प्रधान मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा को मौजूदा पार्टी (केंद्र में और उन राज्यों में से एक जहां परिणाम घोषित किए गए थे) के रूप में “अपने शासन मॉडल के आधार पर चुना गया था और लोगों ने इसमें विश्वास जताया था”.
2024 के संसदीय चुनावों के लिए रूपरेखा तैयार करते हुए, मोदी ने संसद के उपस्थित सदस्यों (सांसदों) से सरकार के आउटरीच कार्यक्रम, विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने के लिए कहा, जो पिछले महीने शुरू हुई और जनवरी तक जारी रहेगी. उन्होंने कारीगरों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पिछड़े समुदायों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भी सांसदों को प्रोत्साहित किया.
यह भी पढ़ें: 4 शहर, 3 लाख निमंत्रण: भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के विधायक बेटे और आईएएस मंगेतर की धूमधाम से शादी
‘भाजपा के समर्थक’
एक मौजूदा पार्टी के रूप में चुनाव जीतने के भाजपा के बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड के दावों के समर्थन में प्रधान मंत्री द्वारा साझा किए गए सर्वेक्षण डेटा को दोहराते हुए, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, “पीएम मोदी ने आज एक दिलचस्प तथ्य साझा किया. सरकार में रहते हुए जब कांग्रेस पार्टी को 40 बार राज्यों में चुनाव का सामना करना पड़ा, तो उसे केवल सात बार ही सफलता मिली. जबकि बीजेपी को 39 बार दोबारा जनादेश लेने का मौका मिला और 22 बार सफलता मिली.’
नाम न छापने की शर्त पर एक बीजेपी सांसद ने दिप्रिंट को बताया कि पीएम का संदेश ‘सामूहिक नेतृत्व और दूसरों के साथ योगदान साझा करने’ का था. आम तौर पर पार्टी के सदस्य [चुनावी जीत के लिए] मोदी जी को श्रेय देते हैं, लेकिन पीएम ने जोर देकर कहा कि यह हर किसी के योगदान के कारण ही संभव है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब पसंदीदा पार्टी है और उसके प्रदर्शन के आधार पर पार्टी के लिए सत्ता समर्थक लहर है.
प्रधान मंत्री ने स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित लड़ाकू विमान तेजस की भी सराहना की, और पार्टी कार्यकर्ताओं से महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा, जिनके लिए पार्टी को उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रयास करने होंगे.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: लिव-इन रिलेशनशिप ‘समाज में बुराई फैलाने वाली घातक बीमारी’, हरियाणा बीजेपी सांसद ने संसद में कहा