scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिकुढ़नी से भाजपा, रामपुर से सपा तो पदमपुर से बीजद आगे, जानें विभिन्न राज्यों के उपचुनाव के परिणाम

कुढ़नी से भाजपा, रामपुर से सपा तो पदमपुर से बीजद आगे, जानें विभिन्न राज्यों के उपचुनाव के परिणाम

उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट से आजम खान के करीबी और सपा प्रत्याशी आसिम रजा 3848 वोट से आगे चल रहे हैं जबकि बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट से कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी दोबारा आगे हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के अलावा पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुआ था. इसमें बिहार की कुढ़नी, उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली, राजस्थान सरदारशहर, ओडिशा के पदमपुर और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव हुआ था.

रामपुर से आजम के करीबी आगे

उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट से आजम खान के करीबी और सपा प्रत्याशी आसिम रजा 3848 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी ने रामपुर से अकाश सक्सेना को मैदान में उतारा था. रामपुर आजम खान का गढ़ रहा है. इससे पहले आजम ही रामपुर से विधायक थे लेकिन विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित हो जाने के बाद उन्हें अपनी विधायकी गंवानी पड़ी थी.

खतौली में भाजपा को झटका

शुरुआती दौर में खतौली में बढ़त बनाने वाली बीजेपी को झटका लगा है. खतौली उपचुनाव के चौथे राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी मदन भैया छह वोटों से आगे हो गए हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को पीछे छोड़ दिया है.

कुढ़नी से भाजपा दोबारा आगे

बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट से कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी दोबारा आगे हो गई है. शुरुआती दौर में बीजेपी आगे चल रही थी लेकिन बाद में जदयू ने उसे पछाड़ दिया था. छठे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार को 22587 मत मिले जबकि जदयू को 20521 मत मिले.

पदमपुर में कांटे की टक्कर

ओडिशा की पदमपुर सीट पर बीजेपी और बीजेडी के बीच कांटे की टक्कर जारी है. वहां बीजद उम्मीदवार वर्षा सिंह 15916 वोट के साथ आगे चल रही है. इसके अलावा राजस्थान सरदारशहर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दस हजार से अधिक वोट से आगे चल रहे है. जबकि छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भाजपा को पीछे छोड़ते हुए सावित्री मंडावी 6980 वोटों से आगे चल रही हैं.


यह भी पढ़ें: मोदी-शाह के प्रचार का दिखा असर, गुजरात में भाजपा एकबार फिर बहुमत की ओर


share & View comments