नई दिल्लीः अक्टूबर में 30 विधानसभा और तीन संसदीय सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. कुछ सीटों के लिए नतीजे आ चुके हैं और बाकी सीटों पर अलग अलग पार्टियों के उम्मीदवारों ने बढ़त बना रखी है.
पश्चिम बंगाल में गोसाबा विधानसभा सीट पर सुब्रत मंडल ने बीजेपी के पलाश राणा को भारी मतों से हराकर जीत हासिल कर ली है. सुब्रत मंडल को 1,61,474 वोट और भारतीय जनता पार्टी के पलाश राणा को महज 18,428 वोट ही मिले. उन्होंने कुल 1,43,051 मतों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की.
इसके अलावा बाकी की तीन विधानसभा सीटों खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा पर भी टीएमसी ने बढ़त बना रखी है. कूचबिहार जिले के दिनहाटा में तृणमूल कांग्रेस के उदयन गुहा, भाजपा के अशोक मंडल से 1,31,890 वोट से आगे हैं. शांतिपुर विधानसभा सीट में तृणमूल कांग्रेस के ब्रज किशोर गोस्वामी, भाजपा उम्मीदवार निरंजन बिस्वास से 24,330 मतों से आगे हैं. खरदाह विधानसभा सीट में राज्य के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के देवज्योति दास से 46,728 वोट आगे हैं.
वहीं मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने राजबाला विधानसभा सीट के उपचुनाव में मंगलवार को जीत दर्ज की. उसके उम्मीदवार मोहम्मद अब्दुस सालेह ने अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस की नेता हसीना यास्मीन मंडल को 1,900 मतों से हराया. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के अशाहेल डी शिरा 7,247 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
वहीं खबर लिखे जाने तक एनपीपी के पिनिएड सिंह सियेम मावरिंगकेंग विधानसभा सीट पर अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस के नेता हाइलैंडर खारमलकी से 1,816 मतों से आगे हैं.
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, मावफलांग सीट पर यूडीपी के यूगेनेसन लिंगदोह कांग्रेस के केनेडी कॉर्नेलियस खाइरेम से 4,401 मतों से आगे हैं.
मावरेंगकेंग और राजबाला से कांग्रेस विधायकों और मावफलांग से निर्दलीय विधायक की मौत के कारण उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने तीनों विधानसभा सीटें जीत ली हैं.
वहीं राजस्थान की दोनों सीटों धरियावद और वल्लभनगर सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद को 18725 मतों के अंतर से हराया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की दो विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत को राज्य सरकार के सुशासन पर जनता की मोहर बताया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी की हार स्वीकार करते हुए ट्वीट किया, ‘यह पराजय स्वाभाविक है, परिस्थितिजन्य है और स्थानीय समीकरण तथा मुद्दों पर निर्भर थी.’
यह पराजय स्वाभाविक है; परिस्थितिजन्य है और स्थानीय समीकरण तथा मुद्दों पर निर्भर थी; हमें मनोबल और आत्मविश्वास बनाए रखते हुए; आलोचना से बचते हुए;सीख और सबक़ लेकर आगे बढ़ना है। जब हम सत्ता में थे, तब भी हम उपचुनावों में पराजय से सबक़ लेकर आगे बढ़े हैं।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 2, 2021
बिहार में हुए उपचुनाव इस बार काफी महत्त्वपूर्ण हैं. बिहार की दोनों विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) (जद(यू)) और मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं.
सात चरणों की मतगणना पूरी होने के बाद तारापुर में राजद के अरुण कुमार जद(यू) के नेता एवं अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजीव कुमार सिंह से 2,551 मतों से आगे चल रहे हैं.
वहीं, कुशेश्वर अस्थान में 13 चरणों की मतगणना के बाद, जद (यू) उम्मीदवार भूषण हजारी 6,242 मतों से राजद के गणेश भारती से आगे चल रहे हैं.
कुशेश्वर अस्थान और तारापुर सीटों पर उपचुनाव निवर्तमान जद (यू) विधायकों का निधन हो जाने के कारण कराए गए.
वहीं असम की थोरा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है और बाकी की चार सीटों पर मतगणना जारी है. मिजोरम में एक विधानसभा सीट पर मीजो नेशनल फ्रंट को जीत मिली है.
यह भी पढ़ेंः केरल और पश्चिम बंगाल में एक-एक राज्यसभा सीटों के लिए 29 नवंबर को होगा उपचुनाव