scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमराजनीतिBSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- COVID से मृत लोगों के परिजन को आर्थिक सहायता देने का योगी सरकार का फैसला देर से लिया गया

BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- COVID से मृत लोगों के परिजन को आर्थिक सहायता देने का योगी सरकार का फैसला देर से लिया गया

पिछले हफ्ते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने कोविड-19 से मारे गए लोगों के परिजन को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया था.

Text Size:

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कोविड-19 से मारे गए लोगों के परिजन को आर्थिक सहायता देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले को बहुत देर से लिया गया निर्णय करार दिया.

मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत लोगों के परिवार को आर्थिक सहायता देने का फैसला बहुत देरी से लिया गया है, जो काफी पहले ही करना चाहिए था, लेकिन लोगों को अब यह मदद जल्द से जल्द मिल जानी चाहिए. बसपा की यह मांग है.’

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने कोविड-19 से मारे गए लोगों के परिजन को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया था. प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 22,899 लोगों की मौत हो चुकी है.

share & View comments