scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिउपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी मायावती की BSP

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी मायावती की BSP

6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है वहीं विपक्षी दलों ने पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है.

Text Size:

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने की बुधवार को घोषणा की.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि व्यापक जनहित व अपनी मूवमेंच को भी ध्यान में रखकर बसपा ने जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का फैसला किया है.

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, ‘सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ. अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर श्री जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं.’

बता दें कि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है वहीं विपक्षी दलों ने पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने बीते दिनों प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत हुई थी.


यह भी पढ़ें: ‘लगता है सरकार गंभीर नहीं’- हिमाचल चुनाव से पहले सेब उत्पादकों की GST को लेकर BJP से नाराजगी


 

share & View comments