scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमराजनीतिछत्तीसगढ़ में बघेल सरकार के खिलाफ BJP का अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से नामंजूर

छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार के खिलाफ BJP का अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से नामंजूर

राज्य विधानसभा के छह-दिवसीय मानसून सत्र के अंतिम दिन बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू हुई थी. इस दौरान भाजपा ने 84 बिंदुओं में आरोप पत्र पेश किया था.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस-नीत भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव लगभग 13 घंटे की चर्चा के बाद ध्वनिमत से नामंजूर हो गया.

विधानसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने कांग्रेस सरकार पर उसकी ‘अंदरूनी लड़ाई’, कथित भ्रष्टाचार और चुनावी वादों को पूरा न करने को लेकर निशाना साधा. वहीं सत्ताधारी दल ने आरोपों को नकारते हुए दावा किया कि विपक्ष किसी ठोस मुद्दे के साथ अविश्वास प्रस्ताव को पेश करने में विफल रहा है.

अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में लगभग 13 घंटे की चर्चा हुई और देर रात प्रस्ताव ध्वनिमत से अस्वीकृत हो गया.

अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकर के कामकाज का लेखाजोखा सदन के समक्ष रखा और कहा कि उनकी सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का उद्देश्य लेकर चल रही है.

बघेल ने कहा कि सरकार ने किसानों और राज्य के लोगों का भला करने के लिए कर्ज लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार व्यक्ति को केंद्र में रखकर योजना बना रही है तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार, सुपोषण को ध्यान में रखकर काम कर रही है.

राज्य विधानसभा के छह-दिवसीय मानसून सत्र के अंतिम दिन बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू हुई थी. इस दौरान भाजपा ने 84 बिंदुओं में आरोप पत्र पेश किया था.

विधानसभा में बुधवार दोपहर विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक ने सदन में आरोप पत्र पेश किया था.

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार के एक मंत्री ने भी मुख्यमंत्री पर अविश्वास व्यक्त किया है और प्रशासन को भी सरकार पर भरोसा नहीं है.

अग्रवाल ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने उस मंत्री को निष्कासित क्यों नहीं किया? मुख्यमंत्री की हिम्मत नहीं है. यहां तक कि मंत्री में भी हिम्मत नहीं है और वह कैबिनेट में बने रहना चाहते हैं.’

वह मंत्री टीएस सिंहदेव का परोक्ष उल्लेख कर रहे थे.

सिंहदेव ने इस 16 जुलाई को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उनके पास चार अन्य विभाग अब भी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजे त्यागपत्र में सिंहदेव ने कहा था, ‘जन-घोषणा पत्र की विचारधारा के अनुरूप महत्वपूर्ण विषयों को दृष्टिगत रखते हुए, मेरा यह मत है कि विभाग के सभी लक्ष्यों को समर्पण भाव से पूर्ण करने में वर्तमान परिस्थितियों में खुद को असमर्थ पा रहा हूं. अतएव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के भार से मैं अपने आप को अलग कर रहा हूं.’

सिंहदेव मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में अनुपस्थित रहे हैं.

अग्रवाल ने कहा कि खराब वित्तीय प्रबंधन के कारण राज्य 1.75 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है.

अग्रवाल ने सिंहदेव द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के संबंध में कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों के 18 लाख घर छीन लिए, जिनके वे हकदार थे, क्योंकि बघेल सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राज्य के हिस्से का धन उपलब्ध नहीं कराया था.

पूर्व मंत्री ने कहा कि नियम के खिलाफ पंचायत विभाग के काम को मंजूरी देने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था.

अग्रवाल ने सवाल किया कि एक मंत्री द्वारा अनुमोदित कार्यों को अधिकारी कैसे मंजूरी दे सकते हैं.

अग्रवाल ने इस दौरान सरकार पर कई मोर्चों पर विफल होने का आरोप लगाया.

जब अग्रवाल के भाषण के दौरान सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने टोकना शुरू किया, तब उन्होंने कहा कि वह पिछले 33 वर्षों से विधानसभा के सदस्य हैं और उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर कम से कम दस बहसों में भाग लिया है. लेकिन इससे पहले उन्होंने इस तरह के व्यवधान का सामना कभी नहीं किया है.

विपक्षों के आरोपों का खंडन करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में 36 में से 30 चुनावी वादे पूरे किए हैं.

उन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया है, समर्थन मूल्य पर धान की खरीद के बदले किसानों से 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की गयी है.

उन्होंने दावा किया कि राज्य में बेरोजगारी दर में काफी गिरावट आई है.

मरकाम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) लोगों और समाज को बांटने का कार्य कर रहे हैं.

वहीं राज्य के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस सरकार में लोगों का विश्वास बढ़ा है, क्योंकि सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा किया है.

चर्चा के दौरान भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने विश्व आदिवासी दिवस पर घोषित अवकाश को लेकर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद सत्ता पक्ष ने इसका विरोध किया.

कांग्रेस विधायकों ने कहा कि चंद्राकर की टिप्पणी आदिवासियों का अपमान है और वह इसके लिए माफी मांगें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सदस्य (चंद्राकर) ने आदिवासी समुदाय का अपमान किया है और मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ कई टिप्पणियां की है.

बाद में अध्यक्ष के निर्देश पर चंद्राकर ने कहा कि सदन के अंदर या बाहर दिए गए उनके बयान से अगर किसी को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए दिल से माफी मांगते हैं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: चीनी डिजिटल जासूसी के डर ने कैसे ‘RAW को मॉरीशस पहुंचाया, जिस कारण जासूसी कांड हुआ’


 

share & View comments