scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिराजस्थान में भाजपा की हॉर्स ट्रेडिंग पूरी नहीं हुई थी इसलिए राज्यसभा चुनाव टाला गया: गहलोत

राजस्थान में भाजपा की हॉर्स ट्रेडिंग पूरी नहीं हुई थी इसलिए राज्यसभा चुनाव टाला गया: गहलोत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा,पीएम मोदी कहते है कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे. कांग्रेस मुक्त भारत नहीं होगा क्योंकि कांग्रेस देश के रग रग में कांग्रेस है.देश के डीएनए में है.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान में होने वाले तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है.सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगा रही है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर जमकर हमला बोला.

इसी बीच राज्यसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने विधायकों के साथ बैठक भी की.

सीएम गहलोत ने कहा, ‘प्रदेश में राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव दो माह पहले हो सकते थे.तैयारी भी पूरी हो गई थी. इसके बावजूद अचानक चुनाव को बिना कारण के स्थगित कर दिया गया क्योंकि बीजेपी की होर्स ट्रेडिंग पूरी नहीं हुई थी.’

उन्होंने कहा, ‘जब फिर राज्यसभा के चुनाव हो रहे है तो गुजरात में लोग इस्तीफा दे रहे है.’

देश के रग-रग में कांग्रेस

इस दौरान अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर भी निशाना साधा कहा, ‘आज देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को कोरोना वायरस की चिंता नहीं है. कोरोना काल में कौन दवा बांट रहा है और कौन दर्द बांट रहा है यह सब दिखाई दे रहा है. कोरोना के दौर में ही मध्यप्रदेश में इन्होंने सरकार बदल दी.’

‘पीएम मोदी कहते है कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे. कांग्रेस मुक्त भारत नहीं होगा क्योंकि कांग्रेस देश की रग-रग में है.देश के डीएनए में है. हम मिलकर फासिस्ट को हराएंगे. भाजपा के लोग आज भी जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा रहे हैं.’


यह भी पढ़े: राज्यसभा चुनाव: गुजरात के बाद अब राजस्थान में भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, गहलोत बोले- गर्व है कि उनके विधायक बिकते नहीं


इस दौरान सूबे के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, ‘राज्य में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत है. हमारी सरकार को समर्थन करने वाले सभी दल हमारे दोनों उम्मीदवार के साथ खड़े है.’

‘हमारे दोनों उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव जीतकर जाएंगे.इस बीच में अगर कोई भी भम्र फैलाने की कोशिश कर रहा है तो वह केवल समय बर्बाद कर रहा है. सरकार को चलाने में सभी विधायक हमारे साथ है साथ थे और हमारे साथ ही रहेंगे.कोई भी कितनी भी कोशिश कर ले हमारे दोनों उम्मीदवार जीतकर संसद में जाने वाले है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘आज हमारी सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए जो कदम उठाए है उसे केंद्र सरकार ने भी सराहा है. आज करीब 51 लाख लोग मनरेगा के तहत राजस्थान में काम कर रहे है. पूरे देश में सबसे ज्यादा श्रमिक राजस्थान में ही काम कर रहे हैं.’

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा, केंद्र सरकार ने लॉकडाउन से खराब हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए. राज्य अपने दम पर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन केंद्र ने एक भी राज्य को आर्थिक मदद नहीं की.


यह भी पढ़े: कांग्रेस के पास पर्याप्त जनादेश, राज्य सभा की दोनों सीटों पर जीतेंगे: सचिन पायलट


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि कोरोना काल में राजस्थान सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जा रही है. मोदी और शाह की जोड़ी लोकतंत्र को ध्वस्त करने में जुटी हुई है.

राज्य की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने है.कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने शुरुआत में राजेंद्र गहलोत को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन अंतिम दौर में ओंकार सिंह लाखवत को दूसरे प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतार दिया.

राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास पिछले वर्ष बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों समेत 107 विधायक है. 13 निर्दलीय में से 12 विधायकों को भी कांग्रेस का समर्थन है. कांग्रेस के पास अपने दो उम्मीदवार को जिताने के लिए पर्याप्त संख्याबल है.राज्य में भाजपा के पास 72 विधायक है. वहीं तीन अन्य विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

share & View comments