scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमराजनीतितेजस्वी यादव ने किया कटाक्ष, कहा- CBI, ED और IT सत्ताधारी पार्टी के तीन 'जमाई' हैं

तेजस्वी यादव ने किया कटाक्ष, कहा- CBI, ED और IT सत्ताधारी पार्टी के तीन ‘जमाई’ हैं

गौरतलब है कि सीबीआई बिहार में नौकरी के बदले जमीन घोटाले की जांच कर रही है, जो कथित तौर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान हुआ था.

Text Size:

पटना (बिहार): बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा, सरकार उन राज्यों में विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है जहां वो सत्ता में नहीं रहती है.

भाजपा का मजाक उड़ाते हुए तेजस्वी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटी) को केंद्र में सत्ताधारी पार्टी के तीन ‘जमाई’ (दामाद) कहा. इससे पहले बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों के स्वामित्व वाले गुरुग्राम मॉल में छापेमारी की थी.

गौरतलब है कि सीबीआई बिहार में नौकरी के बदले जमीन घोटाले की जांच कर रही है, जो कथित तौर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान हुआ था. छापेमारी के बाद तेजस्वी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सभी जवाब विधानसभा के पटल पर दिए जाएंगे.

बिहार विधानसभा में बोलते हुए, यादव ने कहा, ‘जब भाजपा राज्य में डरती है या हारती है, तो वह सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे रखती है… जब मैं विदेश जाता हूं, तो भाजपा मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है और कब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, कुछ नहीं करते.’

सीबीआई ने बुधवार को ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के सिलसिले में 25 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम और बिहार के पटना, कटिहार और मधुबनी में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी जारी है.

इससे पहले बुधवार सुबह, सीबीआई ने बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले मामले में राजद के नेताओं के आवासों पर छापेमारी की. बिहार में राजद एमएलसी सुनील सिंह और तीन सांसदों अशफाक करीम, फैयाज अहमद और सुबोध रॉय से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की गई.

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि छापेमारी पार्टी के विधायकों को डराने-धमकाने के लिए की गई है.

सीबीआई ने जुलाई में भोला यादव को गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस की स्थिति पर बोले सीएम अशोक गहलोत- फैसला होने तक नहीं की जा सकती टिप्पणी


 

share & View comments