scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमराजनीतिसीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए भाजपा चलाएगी अभियान, प्रियंका बोली- मोदी सरकार है तानाशाह

सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए भाजपा चलाएगी अभियान, प्रियंका बोली- मोदी सरकार है तानाशाह

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा हर जिले में सभा का आयोजन करेगी. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रवैया अपनाए हुए है.

Text Size:

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजनीति भी थमने का नाम नहीं ले रही है. विपक्ष लगातार सड़क पर इस कानून को लेकर विरोध कर रहा है. वहीं अब भाजपा इस कानून को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर के लिए अभियान शुरू करने जा रही है.

भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विपक्ष और मुख्यतः कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है और पार्टी विपक्ष के भ्रम और झूठ की राजनीति का जवाब देने के लिये 10 दिनों का एक विशेष अभियान चलायेगी और तीन करोड़ से ज्यादा परिवार से संपर्क करेगी.

देशभर में सीएए के विरोध में चल रहे अभियान और पुलिस की बर्बरता पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ,’जनता की आवाज दबाने के लिए देश में तानाशाही का तांडव हो रहा है. एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून भारत के संविधान के मूल आत्मा के खिलाफ है.यह देश की गरीब जनता के खिलाफ है.’

हर जिले में भाजपा करेगी रैली

भाजपा के महासचिव भूपेन्द्र यादव ने मीडिया से कहा,’ नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विपक्ष और मुख्यतः कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. विपक्ष द्वारा भ्रम और झूठ की राजनीति की जा रही है, उसका हम जवाब देंगे.’

उन्होंने कहा,’ मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2003 में बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की अपील की थी ?’

भाजपा नेता ने पूछा कि क्या कांग्रेस देश में आगजनी का और उपद्रव का समर्थन करती है? क्या एक प्रमुख विपक्षी दल इस विषय पर भारत के बाहर दूतावास पर प्रदर्शन करता है, क्या वो इस नीति को उचित मानते हैं? यादव ने कहा कि भाजपा का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हुए अनेक लोगों को नयी आशा, विश्वास, सुरक्षा, आस्था, गरिमापूर्ण जीवन देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी ने तय किया है कि आने वाले 10 दिनों में एक विशेष अभियान चलाकर घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में तीन करोड़ से ज्यादा परिवार से संपर्क करेंगे.’

भाजपा महासचिव ने कहा कि इस कानून के पक्ष में हर जिले में रैली और सभा की जाएंगी.250 से ज्यादा स्थानों पर पार्टी पत्रकार वार्ता करेगी उन्होंने यह भी कहा कि आज देश के 1,101 शिक्षाविदों ने अपने हस्ताक्षर के द्वारा इस कानून का समर्थन किया है. अनेक विश्वविद्यालयों से इस संदर्भ में पत्र प्राप्त हुए हैं.

देश में दिख रहा है तानाशाही का तांडव: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ करार देते हुए शनिवार को दावा किया कि जनता की आवाज दबाने के लिए सरकार द्वारा तानाशाही का तांडव हो रहा है उन्होंने यह आरोप लगायाकि नागरिकता कानून और एनआरसी के नाम पर गरीब लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा.

उन्होंने दावा किया,’किसी भी कीमत पर बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान पर हमला नहीं होने दिया जाएगा. जनता इस हमले के खिलाफ सड़क पर उतर कर संविधान के लिए लड़ रही है लेकिन सरकार बर्बर दमन और हिंसा पर उतारू है। ‘

प्रियंका ने कहा, ‘भाजपा सरकार ने जैसे नोटबन्दी में गरीबों को लाइन में खड़ा किया था अब एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर लोगों को लाइन में खड़ा करेगी, एक ‘कट ऑफ डेट’ तय करेगी और हर एक भारतीय को अपनी भारतीयता सिद्ध करने के लिए उस डेट के पहले का कोई मान्य दस्तावेज पेश करना पड़ेगा. इससे ज़्यादातर गरीब और वंचित लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा. ‘

उन्होंने कहा, ‘ देश के तमाम हिस्सों से छात्रों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वकीलों और पत्रकारों की अवैध रूप से गिरफ्तारियां निंदनीय हैं। पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश के हर जिले से लोगों को गिरफ्तार करके पुलिस कहां ले जा रही है, किसी को पता नहीं है. यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है.’

प्रियंका ने दावा किया, ‘उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिन से कई सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पुलिस अवैध हिरासत में रखे हुई है. उनके परिजनों को उनकी गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं दी गयी. मीडिया के माध्यम से दिल दहला देने वाली खबर मिल रही है कि उनको पुलिस हिरासत में मारा पीटा जा रहा है.’

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी शांति और सौहार्द बनाने की अपील करती है. सत्य और अहिंसा के रास्ते देश को आजादी मिली.आज जरूरी है कि बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की रक्षा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते से की जाए.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ में)

share & View comments