scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति'योगी ने बुलडोजर मंगवा लिए हैं', बयान देने पर तेलंगाना के BJP विधायक राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

‘योगी ने बुलडोजर मंगवा लिए हैं’, बयान देने पर तेलंगाना के BJP विधायक राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज

इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने सिंह को नोटिस जारी करते हुए उनकी कथित टिप्पणियों की एक वीडियो क्लिप का हवाला दिया था.

Text Size:

हैदराबाद: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पार्टी के विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश में लोगों को उनकी पार्टी को वोट देने के लिए धमकाने वाली टिप्पणियों को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को राजा सिंह को 72 घंटे तक प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया था.

आयोग ने तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भारतीय दंड संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यहां पुलिस थाने में सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा जन प्रतिनिधित्व कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने सिंह को नोटिस जारी करते हुए उनकी कथित टिप्पणियों की एक वीडियो क्लिप का हवाला दिया था.

नोटिस के अनुसार, सिंह ने कहा था कि जो लोग भाजपा को वोट नहीं देते हैं उन्हें यह पता होना चाहिए कि ‘योगी जी’ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) ने हजारों जेसीबी और बुलडोजर मंगवा लिए हैं. उन्होंने कहा था, ‘आप जेसीबी और बुलडोजर का उद्देश्य जानते हैं…अगर आपको उत्तर प्रदेश में रहना है तो योगी-योगी के नारे लगाने होंगे वरना उत्तर प्रदेश छोड़ना होगा.’

भाषा गोला देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: अहमदाबाद विस्फोट- दोषियों को समाज में रखना ‘आदमखोर तेंदुए’ को छोड़ने के समान: अदालत


share & View comments