नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के सिख प्रकोष्ठ के सदस्यों ने बुधवार को सिख समुदाय के बारे में दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर 10 जनपथ के पास उनके खिलाफ प्रदर्शन किया.
महिलाओं समेत प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और तख्तियां लेकर विज्ञान भवन से मार्च करते हुए गांधी के आवास 10 जनपथ की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
सोमवार को वॉशिंगटन डीसी में सैकड़ों भारतीय अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने आरएसएस पर कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को दूसरों से कमतर समझने का आरोप लगाया और कहा कि भारत में लड़ाई इसी बारे में है, राजनीति के बारे में नहीं.
कार्यक्रम के दौरान गांधी ने आगे की पंक्तियों में उपस्थित एक सिख का नाम पूछा. उन्होंने पूछा, “मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है?”
राहुल गांधी ने कहा, “लड़ाई इस बारे में है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी. या वह एक सिख के रूप में गुरुद्वारे में जा सकेगा. लड़ाई इसी बारे में है. और सिर्फ उसके लिए नहीं, सभी धर्मों के लिए है.”
प्रदर्शनकारियों ने गांधी के खिलाफ नारे लगाए और सिखों को कथित रूप से “अपमानित” करने के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की और देश में 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
भाजपा ने सिख समुदाय के बारे में अमेरिका में गांधी की टिप्पणी को लेकर उन पर कड़ा प्रहार किया है और कहा है कि कांग्रेस नेता विदेश में “संवेदनशील मुद्दों” पर बोलकर “खतरनाक नैरेटिव” बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः छात्र आंदोलन के बीच मणिपुर में सरकार ने 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं की बंद