scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशछात्र आंदोलन के बीच मणिपुर में सरकार ने 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं की बंद

छात्र आंदोलन के बीच मणिपुर में सरकार ने 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं की बंद

सुरक्षा बलों ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा डीजीपी और मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार को हटाने की मांग को लेकर राजभवन की ओर मार्च करने के प्रयास के दौरान आंसू गैस के गोले दागे.

Text Size:

इंफाल: मणिपुर सरकार ने मंगलवार को छात्रों द्वारा तीव्र किए जा रहे आंदोलन के बीच पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाओं को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया.

राज्य के गृह विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि यह निर्णय पिक्चरों, अभद्र भाषा और घृणास्पद वीडियो को सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित करने से रोकने के लिए किया है.

अधिसूचना में कहा गया है, “मणिपुर राज्य के अधिकार क्षेत्र वाले एरिया में लीज लाइन, वीसैट, ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाओं सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित/रोकने का आदेश दिया गया है, जो 10 सितंबर की दोपहर 3 बजे से 15 सितंबर की दोपहर 3 बजे तक प्रभावी रहेगा.”

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे, क्योंकि छात्र और महिला प्रदर्शनकारियों ने डीजीपी और मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार को हटाने की मांग को लेकर राजभवन की ओर मार्च करने की कोशिश की, जिसके दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हो गई.


यह भी पढ़ेंः TMC सांसद जवाहर सरकार ने छोड़ी राजनीति, आरजी कर मामले में ममता के रवैये को बताई वजह


 

share & View comments