scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिअलवर में बुलडोजर से मंदिर तोड़े जाने पर भाजपा ने कहा- यही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म है

अलवर में बुलडोजर से मंदिर तोड़े जाने पर भाजपा ने कहा- यही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म है

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेस स्टाइल सेक्युलरिज़्म है.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर में सड़क चौड़ी करने के दौरान 300 साल पुराने मंदिर मंदिर को बुलडोजर से ढहा दिया गया, जिसके बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है.

भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘राजस्थान के अलवर में विकास ने नाम पर तोड़ा गया 300 साल पुराना शिव मंदिर. करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना- यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज़्म.

भाजपा से राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को हिंदू विरोधी बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मंदिरों को तोड़कर वह हिन्दू आस्था पर चोट मारती रहती है. अलवर के राजगढ़ में 20 अप्रेल को नगर प्रशासन ने विकास की आड़ में 300 साल पुराने मंदिर को ध्वस्त कर दिया. आखिर मुख्यमंत्री जी को हिंदू व उनकी आस्था से इतनी चिढ़ क्यों है?’

वहीं राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा, राजगढ़ नगर निकाय का चेयरमैन भाजपा का है. उन्हीं ने बोर्ड में प्रस्ताव लाकर सड़क चौड़ीकरण के लिए मंदिरों और घरों को गिराया है. उन्हीं के इशारे पर मंदिर को तोड़ा गया है.


यह भी पढ़ें: लालू यादव को चारा घोटाले के डोरंडा केस में भी मिली बेल, चार मामले में पहले ही मिल चुकी है राहत


‘कांग्रेस स्टाइल सेक्युलरिज़्म’

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेस स्टाइल सेक्युलरिज्म है.

राजस्थान भाजपा के नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा, ‘जहांगीरपूरी में पत्थरबाज जेहादियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने पर दहाड़ मार कर रोने वाली कांग्रेस ने राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराना शिवमंदिर बुलडोजर से तुड़वा दिया.’

बीते दिनों ही राजस्थान के करौली में नवसंवत्सर पर हुई एक रैली के दौरान पत्थरबाज़ी और आगजनी की घटना हुई थी. इस पर भी काफी विवाद हुआ था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि करौली हिंसा पर वो राजनीति कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: चीनी नौसेना दुनिया में सबसे बड़ी तो है लेकिन अच्छी नहीं लेकिन इसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता


 

share & View comments