scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमराजनीतिसाध्वी प्रज्ञा से भाजपा नाराज : रक्षा मंत्रलाय की समिति से हटाया, संसदीय समिति की बैठक में भी नहीं होंगी शामिल

साध्वी प्रज्ञा से भाजपा नाराज : रक्षा मंत्रलाय की समिति से हटाया, संसदीय समिति की बैठक में भी नहीं होंगी शामिल

मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा एक्शन लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा एक्शन लिया है. गुरुवार सुबह पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से निकाल दिया. वहीं संसद सत्र के दौरान होने वाली भाजपा संसदीय दल की बैठकों में भी साध्वी को नहीं आने का निर्देश जारी किया गया है. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि लोकसभा में उनके द्वारा दिया गया बयान निंदनीय है. पार्टी इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करती है.

गोडसे पर प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया है. गुरुवार को सदन में इस मामले पर स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए लोकसभा स्पीकर ओम विरला ने कहा यह रिकार्ड में नहीं लिया गया है इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकती.

वहीं सदन में हो रहे हंगामे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गोडसे पर किसी की सोच को नकारते हैं. गांधी आज भी प्रासंगरिक हैं और हमेशा रहेंगे. महात्मा गांधी को हर कोई अपना आदर्श मानता है.

इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के मामले में कुछ नहीं बोलना चाहता. आरएसएस और भाजपा की आत्मा में जो है वह सबके सामने आ गया है. वह कहीं न कहीं से निकलेगा. वह गांधी जी की कितनी भी पूजा करें लेकिन उनकी आत्मा में संघ हैं. मैं अपना समय खराब नहीं करना चाहता.

गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसे बाद में लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया था. इसके पहले भी साध्वी प्रज्ञा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं.

यह पहली बार नहीं है कि जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने ऐसा कोई बयान दिया हो. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने इस तरह का विवादित बयान दिया था. प्रज्ञा के इस मामले में पीएम मोदी ने भी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि इस मामले में साध्वी भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें कभी माफ नहीं कर पाऊंगा.

share & View comments