नई दिल्लीः बीजेपी ने गुरुवार को गोवा और उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए 59 उम्मीदवारों और गोवा के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है.
उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से लड़ेंगे जबकि उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से मुकाबले में उतरेंगे.
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति दी है। pic.twitter.com/mcy3UgVEl0
— BJP (@BJP4India) January 20, 2022
हाल में राज्य में राजनीति में काफी उथल-पुथल रही. बुधवार को बीजेपी में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत शामिल हुए. इसके अलावा बीजेपी नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में नेतृत्व बदल गया है और पार्टी को पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा नेता मिल गए हैं ऐसे में मुझे चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.
उत्तराखंड की राजनीति की खास बात यह रही है कि जब से यह राज्य बना है तब से लेकर आज तक किसी भी पार्टी की लगातार दो कार्यकाल के लिए सरकार नहीं बनी हैं. साथ ही राज्य में लगातार नेतृत्व का भी संकट बना रहा है. उत्तराखंड में पिछले एक साल में तीन सीएम बदले जा चुके हैं.
गोवा में जारी हुई 34 कैंडीडेट्स की लिस्ट
वहीं, गोवा में भी बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 34 कैंडीडेट्स के नाम हैं. गोवा के मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सैंक्विलिम से चुनाव लड़ेंगे.
मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी से टिकट नहीं मिला. पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं है. पणजी से मौजूदा विधायक अटानासियो मॉनसेरेट को टिकट दिया गया है और उनकी पत्नी जेनिफर मॉनसेरेट को तेलिगाओ से टिकट मिला है. जेनिफर सावंत सरकार में मंत्री हैं.
The Central Election Committee of the BJP has decided the following names for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Goa. pic.twitter.com/YjDbnTzsU4
— BJP (@BJP4India) January 20, 2022
गोवा विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी ने तीन जनरल सीट से एसटी कैंडीडेट, दो एससी कैंडीडेट, 11 ओबीसी कैंडीडेट, 9 अल्पसंख्यक क्रिश्चियन और एक जर्नलिस्ट को टिकट दिया है.
बता दें कि गोवा में 40 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने हैं जबकि 10 मार्च को सभी राज्यों के लिए रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः क्यों BJP को झटका देते हुए उत्तराखंड के पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया