scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिहिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए BJP ने जारी की पहली लिस्ट, CM जयराम ठाकुर सिराज से लड़ेंगे चुनाव

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए BJP ने जारी की पहली लिस्ट, CM जयराम ठाकुर सिराज से लड़ेंगे चुनाव

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया गया है. भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में पांच महिला उम्मीदवार भी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 62 उम्मीदवारों की बुधवार को सूची जारी की. राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज से चुनाव लड़ेंगे वहीं सतपाल सिंह सत्ती को ऊना से टिकट दिया गया है.

राज्य की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होने हैं और इसके मद्देनज़र भाजपा ने 62 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बाकी बचे 6 सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया गया है. भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में पांच महिला उम्मीदवार भी हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को सिराज सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के चेतराम ठाकुर से होगा.

बता दें कि 12 नवंबर को मतदान होगा वहीं नामांकन दायर करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

कांग्रेस ने भी मंगलवार शाम 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.


यह भी पढ़ें: केरल में एक्टिविस्टों, कुत्तों को मारने वालों के बीच पहला आमना-सामना, एक लड़ाई जो रुकती नजर नहीं आती


 

share & View comments