scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिपंजाब में अमरिंदर सिंह और अकाली दल के साथ चुनाव लड़ेगी BJP, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दी जानकारी

पंजाब में अमरिंदर सिंह और अकाली दल के साथ चुनाव लड़ेगी BJP, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दी जानकारी

एक बैठक में फैसला किया गया कि बीजेपी, अमरिंदर सिंह की पार्टी और ढींडसा की पार्टी अकाली दल के साथ पंजाब में मिलकर विधानसभा चुनाव लडेंगी.

Text Size:

चंडीगण: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींडसा के शिरोमणि अकाली दल (शिअद) (संयुक्त) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इससे पहले, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नवगठित पंजाब लोक कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह और राज्यसभा सदस्य ढींडसा ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भगवा दल के शीर्ष नेताओं से सोमवार को मुलाकात की.

बैठक में फैसला किया गया कि भाजपा, सिंह की पार्टी और ढींडसा की पार्टी पंजाब में मिलकर विधानसभा चुनाव लडेंगी.

शेखावत ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘आज इस बात की औपचारिक घोषणा की जाती है कि भाजपा, अमरिंदर सिंह की पार्टी और ढींडसा की पार्टी पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी.’

पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रभारी शेखावत ने कहा कि सीट के बंटवारे संबंधी समझौते को अंतिम रूप देने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें हर दल के दो नेता शामिल होंगे.

उन्होंने घोषणा की कि तीन दलों के इस गठबंधन का संयुक्त घोषणापत्र होगा.


यह भी पढ़ें- पंजाब के युवा जॉब्स को लेकर सबसे ज्यादा असंतुष्ट, 78% को लगता है राज्य में नहीं हैं अच्छी नौकरियां


 

share & View comments