scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिविनोद तावड़े बने BJP के राष्ट्रीय महासचिव, भारती घोष और शहजाद पूनावाला बने राष्ट्रीय प्रवक्ता

विनोद तावड़े बने BJP के राष्ट्रीय महासचिव, भारती घोष और शहजाद पूनावाला बने राष्ट्रीय प्रवक्ता

भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में इन नियुक्तियों की रविवार को घोषणा की गई.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी टीम में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े को महासचिव नियुक्त किया है. साथ ही बिहार के ऋतुराज सिन्हा और झारखंड की आशा लकड़ा को राष्ट्रीय सचिव जबकि पश्चिम बंगाल की भारती घोष और कांग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.

भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में इन नियुक्तियों की रविवार को घोषणा की गई.

तावड़े अभी तक नड्डा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में सचिव के पद पर थे और वह हरियाणा का प्रभार संभाल रहे थे. उन्हें प्रोन्नत कर राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है.

अरुण सिंह के अलावा कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत गौतम, डी पुरंदेश्वरी, सी टी रवि, तरूण चुग और दिलीप सैकिया वर्तमान में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अब इसमें नया नाम तावड़े का जुड़ गया है.

भाजपा की बिहार इकाई में पदाधिकारी रह चुके ऋतुराज सिन्हा पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य सभा सदस्य आर के सिन्हा के पुत्र हैं. आशा लकड़ा रांची की महापौर हैं.

भारती घोष भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी हैं. वह 2019 में भाजपा में शामिल हो गई थीं.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दिखा कानून वापसी का असर, राज्य के सिखों ने कहा अब नहीं करेंगे BJP का बहिष्कार


 

share & View comments