scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिBJP ने जम्मू कश्मीर DDC चुनावों के घोषणापत्र में 70 हजार नौकरियों, औद्योगिक विकास का वादा किया

BJP ने जम्मू कश्मीर DDC चुनावों के घोषणापत्र में 70 हजार नौकरियों, औद्योगिक विकास का वादा किया

घोषणापत्र में निजी क्षेत्र में रोजगार सुनिश्चित करने, उद्योगों के अनुकूल नीतियां लाने तथा जम्मू कश्मीर में स्वच्छ, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन का वादा भी किया गया है.

Text Size:

जम्मू : भाजपा ने बृहस्पतिवार को आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत आरक्षण के साथ 70 हजार नौकरियों का वादा किया गया है.

घोषणापत्र में निजी क्षेत्र में रोजगार सुनिश्चित करने, उद्योगों के अनुकूल नीतियां लाने तथा जम्मू कश्मीर में स्वच्छ, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन का वादा भी किया गया है.

भाजपा ने घोषणापत्र में कहा कि ‘जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को पहचान लिया गया है और पत्थरबाजी का समय समाप्त हो गया है.’

इसमें अतिक्रमण करने वालों से जमीन मुक्त कराने और हिंसा तथा आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखने की बात भी कही गयी है.

share & View comments