scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिनड्डा ने येदियुरप्पा के काम की तारीफ की, कर्नाटक में किसी राजनीतिक संकट से किया इनकार

नड्डा ने येदियुरप्पा के काम की तारीफ की, कर्नाटक में किसी राजनीतिक संकट से किया इनकार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘येदियुरप्पा ने अच्छा काम किया है. कर्नाटक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. येदियुरप्पा अपने तरीके से चीजें संभाल रहे हैं.’

Text Size:

पणजी: कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को इस दक्षिणी राज्य में किसी राजनीतिक संकट से इनकार किया और कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अच्छा काम किया है.

गोवा की अपनी दो दिवसीय यात्रा के आखिर में उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा अगले साल के प्रारंभ में होने वाला गोवा विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में लड़ेगी लेकिन औपचारिक फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा.

कर्नाटक के संदर्भ में भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘येदियुरप्पा ने अच्छा काम किया है. कर्नाटक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. येदियुरप्पा अपने तरीके से चीजें संभाल रहे हैं.’

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या इस दक्षिणी राज्य में कोई राजनीतिक संकट तो नहीं है तो उन्होंने कहा, ‘यह आप महसूस करते हैं, हम ऐसा महसूस नहीं करते.’

नड्डा का बयान इस मायने से अहम है कि कुछ ही घंटे पहले पद पर बने रहे के संदर्भ में कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा था कि आज शाम तक उन्हें भाजपा आलाकमान से निर्देश मिल जाएगा और फिर वह उपयुक्त निर्णय लेंगे.

बेलगावी में जब येदियुरप्पा से सवाल किया गया था कि क्या दिल्ली से आलाकमान का निर्देश आज आने की उम्मीद है तो उन्होंने कहा, ‘शाम तक आ जाएगा तो आपको भी उसके बारे में पता चल जाएगा, निर्देश आ जाए, फिर मैं उपयुक्त निर्णय लूंगा.’

गोवा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि वह राज्य में प्रमोद सावंत की अगुवाई वाली सरकार एवं सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं.

भाजपा अध्यक्ष से जब पूछा गया कि क्या पार्टी अगले साल के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर कोई नया चेहरा पेश करेगी तो उन्होंने कहा, ‘हम उनके (सावंत के) नेतृत्व में बढ़ रहे हैं. किसी अन्य चीज की ओर देखने की संभावना नहीं है.. लेकिन पार्टी में एक व्यवस्था है कि ऐसी घोषणाएं संसदीय बोर्ड द्वारा की जाती हैं.’

share & View comments