scorecardresearch
Wednesday, 19 June, 2024
होमराजनीतिBJP ने महाराष्ट्र में निकाय चुनावों से पहले मोदी के चार 'प्रतिनिधियों’ की रैलियों की योजना बनाई

BJP ने महाराष्ट्र में निकाय चुनावों से पहले मोदी के चार ‘प्रतिनिधियों’ की रैलियों की योजना बनाई

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, कपिल पाटिल, भागवत कराड और भारती पवार अगले सप्ताह पूरे महाराष्ट्र में अपनी रैलियों के जरिये करीब 2,200 किलोमीटर का इलाका कवर करेंगे.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले भाजपा ने महाराष्ट्र के चार नव-नियुक्त केंद्रीय मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘प्रतिनिधि’ के तौर पर लोकप्रिय बनाने के लिए एक व्यापक जनसंपर्क अभियान की योजना बनाई है.

‘मिनी असेंबली पोल’ करार दिए जा रहे इन चुनावों से पहले चार केंद्रीय मंत्री- नारायण राणे, कपिल पाटिल, भागवत कराड और भारती पवार—अगले हफ्ते से ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकालने वाले हैं.

2,200 किलोमीटर की यह यात्रा राज्य के मुंबई, ठाणे, कोंकण, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र क्षेत्रों को कवर करेगी. एकदम बुनियादी स्तर पर प्रबंधन संभालने और विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं को एकत्र करने के लिए पार्टी ने हर एक मंत्री की रैली के लिए एक स्थानीय पार्टी नेता को नियुक्त किया है.

यात्राओं की योजना बनाने का प्रभार संभाल रहे ठाणे के भाजपा विधायक संजय केलकर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘मंत्री मोदीजी यानी केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के तौर पर विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के स्थानीय लोगों से मिलेंगे. वे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं और मुद्दों को जाने-समझेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हम इन यात्राओं के माध्यम से न केवल लाखों कार्यकर्ताओं को एकजुट करेंगे, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों तक व्यापक पहुंच भी बनाएंगे.’

इस समय जमीनी स्तर पर प्रचार इसलिए भी काफी मायने रखता है क्योंकि मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के नागरिक निकायों सहित एक दर्जन से अधिक नगर निगमों के साथ-साथ कई नगर परिषदों और जिला परिषदों में अगले 18 महीनों में चुनाव होने हैं.

ये चुनाव सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी—जिसमें शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस शामिल हैं—के साथ-साथ विपक्षी दल भाजपा के लिए भी 2024 के लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों की दशा-दिशा तय करने वाले होंगे.
चुनावी तैयारियों के सिलसिले में भाजपा ने पूरे महाराष्ट्र में अपने लगभग 90,000 बूथों को मजबूत करना शुरू कर दिया है, जो किसी भी पार्टी के चुनाव अभियान में सबसे छोटी स्थानीय इकाई होती है.

राणे, पाटिल, भागवत और पवार को जुलाई में व्यापक फेरबदल के तहत प्रधानमंत्री मोदी की मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था. राणे को जहां कैबिनेट मंत्री के रूप में इसमें जगह मिली और उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम जैसे विभाग सौंपे गए, वहीं तीन अन्य ने कनिष्ठ मंत्रियों के तौर पर शपथ ली थी- कराड वित्त मंत्रालय में और पाटिल पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री बने हैं और भारती पवार राज्य मंत्री, स्वास्थ्य की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

नारायण राणे की रैली सबसे बड़ी होगी

चार मंत्रियों में से राज्यसभा सांसद राणे की रैली सबसे लंबी और सबसे विस्तृत होगी.

शिवसेना के पूर्व नेता राणे, जो अब इस पार्टी के सबसे मुखर आलोचक हैं, सात दिनों में लगभग 650 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. वह अपनी यात्रा की शुरुआत 19 अगस्त को शिवसेना का गढ़ मानी जाने वाली मुंबई में दो दिवसीय रैली के साथ करेंगे.
शिवसेना करीब दो दशकों तक बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में राज करती रही है लेकिन पिछले चुनाव में भाजपा ने उसे कड़ी टक्कर दी और 2017 में वह सिर्फ दो कॉरपोरेटर के बूते ही बढ़त बना पाई.


यह भी पढ़ें : ठाकरे परिवार के विवियन रिचर्ड्स उद्धव के छोटे बेटे तेजस को लेकर क्यों तेज हो गई सुगबुगाहट


राणे मुंबई से वसई-विरार क्षेत्र की ओर बढ़ेंगे, जहां अगले कुछ महीनों में नगर निगम के चुनाव होने हैं. भाजपा यहां पर विधायक हितेंद्र ठाकुर के बहुजन विकास अघाड़ी का गढ़ रहे नगर निकाय में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है.

इसके बाद राणे कोंकण क्षेत्र से होते हुए अपने गृह जिले सिंधुदुर्ग तक जाएंगे.

विधायक केलकर ने कहा, ‘नारायण राणे की यात्रा सबसे बड़ी होगी. वह रास्ते में विभिन्न वर्गों के लोगों—योजनाओं के लाभार्थी, किसान, महिलाएं, छात्र, उद्योगपति आदि—से मिलने के लिए 172 स्थानों पर रुकेंगे.’ वहीं, पाटिल, कराड और पवार 16 अगस्त से अपनी रैलियां शुरू करेंगे.

भिवंडी से सांसद पाटिल अपनी पांच दिवसीय रैली में ठाणे और रायगढ़ जिलों पर विशेष फोकस करते हुए 570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. ठाणे, उल्हासनगर, भिवंडी निजामपुर और नवी मुंबई नगर निकाय चुनाव भी अगले साल होने वाले हैं.
कराड मराठवाड़ा के छह जिलों में 150 स्थानों पर रुकते हुए 623 किलोमीटर की यात्रा करेंगे, जिस दौराव वह परभणी,

औरंगाबाद, जालना और बीड जैसे कई शहरों और कस्बों का दौरा करेंगे जहां चुनाव प्रस्तावित हैं.
बड़ी जनजातीय आबादी वाले क्षेत्र डिंडोरी का प्रतिनिधित्व करने वाली भारती पवार अपनी पांच दिनों की यात्रा के दौरान 431 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी और मुख्यत: पालघर, नासिक, नंदुरबार और धुले जैसे आदिवासी जिलों में प्रचार करेंगी.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments