scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमराजनीतिMP में प्रियंका और कमलनाथ पर BJP ने दर्ज कराई FIR, शिवराज सरकार पर ‘50% कमीशन’ लेने का आरोप लगाया था

MP में प्रियंका और कमलनाथ पर BJP ने दर्ज कराई FIR, शिवराज सरकार पर ‘50% कमीशन’ लेने का आरोप लगाया था

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनके पैसे का भुगतान 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही जारी किया जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार पर ‘भ्रष्टाचार’ का आरोप लगाने वाली एक पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

शनिवार देर रात इंदौर के पुलिस आयुक्त (सीपी) के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर जारी एक बयान के अनुसार, प्रदेश बीजेपी के कानूनी सेल के संयोजक निमेश पाठक ने एक फर्जी पत्र के दावे को लेकर साथ शिकायत दर्ज कराई. इस पत्र में आरोप लगाया गया कि राज्य में ठेकेदारों से 50 फीसदी कमीशन मांगा जा रहा है. यह पत्र ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के एक व्यक्ति के सोशल मीडिया से पहली बार शेयर किया गया था.

पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर इंदौर के संयोगितागंज पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 और 469 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि पार्टी के स्थानीय नेताओं की शिकायत के बाद भोपाल में भी आईपीसी की धारा 469, 500 और 501 के तहत इसी तरह का मामला दर्ज किया गया है.

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनके पैसे का भुगतान 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही जारी किया जाता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रियंका ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “मध्य प्रदेश में ठेकेदार संघ ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि राज्य में 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है. कर्नाटक में भ्रष्ट बीजेपी सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी. मध्य प्रदेश में बीजेपी भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50 फीसदी कमीशन वाली बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाएगी.“

इसके बाद कमलनाथ और अरुण यादव ने भी ऐसे ही पोस्ट किए.

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी के आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि “ट्वीट से कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है कि कांग्रेस कितनी घृणित राजनीति कर रही है और इस समय कांग्रेस कितनी झूठ पर आधारित राजनीति कर रही है”

उन्होंने आगे कहा कि इससे यह भी साबित होता है कि फिलहाल कांग्रेस राज्य में मुद्दाविहीन है.

गृहमंत्री ने आगे कहा, “प्रियंका गांधी जी, पहले कमल नाथ, दिग्विजय सिंह और अरुण यादव ने आपके भाई (राहुल गांधी) से पिछले राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में किसानों की 2 लाख रुपये की कर्ज माफी के बारे में झूठ बोला था. अब उन्होंने आपसे झूठे पत्र के आधार पर ट्वीट करवाया है. उन्होंने आपको ‘झूठा’ साबित कर दिया. लोगों को पहले से ही कांग्रेस पर कोई भरोसा नहीं है और आपके झूठे ट्वीट्स ने आपके बारे में उनकी उम्मीदों को और तोड़ दिया है.”

मिश्रा ने कहा, “मैं कांग्रेसियों को चुनौती देना चाहूंगा कि वे ट्वीट में लगाए गए आरोप के बारे में सबूत दें अन्यथा उनके पास इस मामले में कार्रवाई करने के लिए सभी विकल्प खुले हैं.”


यह भी पढ़ें: हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र की राजनीति में 3 राजवंशीय परिवारों का दबदबा रहा है, ये परिवार कौन हैं


 

share & View comments