scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिकर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में रूझानों में भाजपा दोनों सीटों पर आगे

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में रूझानों में भाजपा दोनों सीटों पर आगे

आरआर नगर सीट पर भी भाजपा के एन मुणिरत्ना 22,845 मतों के साथ आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस से कुसुमा एच 11,121 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. यहां भी जद (एस) के वी कृषमूर्ति मात्र 728 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Text Size:

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव के बाद मतों की गिनती से प्राप्त शुरूआती रूझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्षी कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) प्रत्याशियों पर बढ़त बनाए हुए है. चुनाव अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उल्लेखनीय है कि तुमकुरु जिले की सिरा और बेंगलुरु शहर के राजराजेश्वरी नगर (आरआर नगर) सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था और मंगलवार सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई. नतीजों के दोपहर तक आने की उम्मीद है.

कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के मुताबिक रूझानों में भाजपा के डॉ.सीएम राजेश गौडा सिरा सीट से 8,919 मतों के साथ आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी टीबी जयचंद्र को 7,577 मत मिले हैं. इस सीट पर जद (एस) प्रत्याशी अम्माजम्मना बी 4,842 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

आरआर नगर सीट पर भी भाजपा के एन मुणिरत्ना 22,845 मतों के साथ आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस से कुसुमा एच 11,121 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. यहां भी जद (एस) के वी कृषमूर्ति मात्र 728 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

सिरा सीट पर यहां से निर्वाचित जद (एस) के विधायक बी सत्यनरायण का अगस्त महीने में निधन होने और आरआर नगर में तत्कालीन कांग्रेस विधायक एन मुणिरत्ना के दल-बदल कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने की वजह से उपचुनाव कराया गया है.

अगर राजेश गौड़ा सिरा सीट से जीत जाते हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब इस सीट का भाजपा विधायक प्रतिनिधित्व करेंगे। वह कांग्रेस के पूर्व सांसद सीबी मुदलागिरियप्पा के बेटे हैं और हाल में भाजपा में शामिल हुए थे.

share & View comments