नई दिल्ली: आगामी लोकसभा के मद्देनजर कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्युलर) ने हाथ मिला लिया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने एलान किया है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जेडीएस को चार सीटें देने पर सहमति जता दी है.
येदियुरप्पा ने कहा, ” मुझे खुशी है कि देवेगौड़ा जी ने हमारे प्रधान मंत्री से मुलाकात की और उन्होंने पहले ही लगभग 4 सीटें फाइनल कर ली हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं…”
#WATCH | Bengaluru | On alliance with JDS in the upcoming Lok Sabha polls, Former Karnataka CM and BJP leader BS Yediyurappa says "I am happy that Deve Gowda ji met our Prime Minister and they have already finalised about 4 seats. I welcome them…" pic.twitter.com/phJGCCvtLj
— ANI (@ANI) September 8, 2023
येदियुरप्पा ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एच.डी.देवेगौड़ा को “चार लोकसभा सीटें देने” पर सहमत हुए हैं.” एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कोलार, हसन, मांड्या और बेंगलुरु ग्रामीण सीटें होंगी.
कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 2019 में भाजपा ने 25 सीटें जीतीं हैं. कांग्रेस और जद (एस) को एक-एक सीट मिलीं. पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने पार्टी के गढ़ हासन से जीत हासिल की थी जिसपर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है.
बता दें कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी का वोट शेयर 36 प्रतिशत और जेडीएस का 14 प्रतिशत था, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में अकेले बीजेपी को 52 प्रतिशत वोट मिले थे.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी और जद (एस) में हुए इस समझौते पर कर्नाटक बीजेपी विधायक सीएन अश्वथ नारायण का कहना है, “हम कर्नाटक राज्य की सभी 28 सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त हैं. पिछली बार हमने 25 प्लस एक सीट जीती थी, जिस पर हमने समर्थन दिया था. इस बार हम आश्वस्त हैं कि हम सभी 28 जीतेंगे.”
सीएन नारायण मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि कि जो लोग एनडीए के पक्ष में हैं उनका स्वागत है. उन्होंने आगे कहा, “सुपर! हमने कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं सुनी है, अगर जेडी (एस) इच्छुक है, तो उन्हें एनडीए में शामिल होने की जरूरत है… जो लोग एनडीए के पक्ष में हैं, उनका स्वागत है…”
यह भी पढ़ें: लालू यादव ने कहा- इंडिया vs भारत से विपक्ष के बीच भ्रम पैदा करने से इस बार BJP को नहीं होगा फायदा