scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमराजनीतिझारखंड की राजनीति में वापसी को तैयार रघुबर दास से BJP में बैचेनी, पुराने प्रतिद्वंद्वी आ रहे आड़े

झारखंड की राजनीति में वापसी को तैयार रघुबर दास से BJP में बैचेनी, पुराने प्रतिद्वंद्वी आ रहे आड़े

पूर्व सीएम रघुबर दास, जो अब ओडिशा के राज्यपाल हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर ईस्ट से रॉय से हार गए थे. बीजेपी-जेडी(यू) के बीच गठबंधन की चर्चाओं के बीच अब दोनों नेता फिर से इस सीट पर नजर गड़ाए हुए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: झारखंड में इस साल के अंत में नई विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं, ऐसे में एक राजनेता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है, वह हैं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास.

झारखंड में सत्ता के केंद्र के रूप में जाने जाने वाले बीजेपी नेता दास को 2023 में ओडिशा के राज्यपाल के पद पर पदोन्नत किया गया, ताकि मौजूदा राज्य बीजेपी प्रमुख बाबूलाल मरांडी के लिए मैदान साफ ​​हो सके.

दास के बारे में यह माना जाता है कि उन्होंने राज्यपाल का पद अनिच्छा से संभाला था, लेकिन अब वे जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़कर राज्य की राजनीति में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, जहां से वे विधायक के तौर पर लगातार पांच बार सांसद रहे थे, जब तक कि भाजपा के बागी सरयू रॉय ने 2019 के राज्य चुनावों में उन्हें निर्दलीय के तौर पर हरा नहीं दिया.

पिछले महीने जदयू में शामिल हुए रॉय इस साल फिर से दास के लिए बाधा साबित हो रहे हैं, क्योंकि वे भी इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. दोनों नेताओं की योजनाओं ने भाजपा को असमंजस में डाल दिया है, क्योंकि पार्टी राज्य चुनावों के लिए एनडीए में अपने सहयोगी जदयू के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रही है.

भाजपा के एक सूत्र ने दिप्रिंट को बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हाल ही में हुई बैठक में दास ने विधानसभा चुनाव लड़ने और राज्य की राजनीति में वापसी की संभावना तलाशी है. बैठक के बाद से ओडिशा के राज्यपाल जमशेदपुर में लोगों के मूड को भांपने के लिए धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं.”

सूत्र ने कहा, “हालांकि, उनकी असली समस्या सरयू रॉय हैं, जिन्होंने 2019 में उन्हें हराया था और जो जेडी(यू) के टिकट पर जमशेदपुर पूर्व सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. भाजपा के लिए यह एक पेचीदा मुद्दा बन गया है, क्योंकि जेडी(यू) झारखंड में कई सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और रॉय की सीट उनमें से एक है.”

दिप्रिंट से बात करते हुए दास ने कहा कि “भाजपा में, सब कुछ पार्टी द्वारा तय किया जाता है और यह उन्हें ही तय करना है”.

हालांकि, उनके करीबी सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि वह केवल जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ना चाहते हैं. ऐसे ही एक सूत्र ने बताया कि “जमशेदपुर पूर्व सीट दो दशकों से भाजपा का गढ़ रही है और इसे छोड़ने से पार्टी को नुकसान होगा. हालांकि, उसे इस पेचीदा मुद्दे को उठाना होगा.”

बिहार के सीएम और जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार के साथ मधुर संबंध रखने वाले रॉय ने भी दिप्रिंट से कहा कि वह “जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है”.

उन्होंने कहा, “मैं मौजूदा विधायक हूं और जेडी(यू) में शामिल होने के बाद मैं पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ूंगा. जहां तक ​​भाजपा के साथ गठबंधन का सवाल है, दोनों पार्टियां तौर-तरीकों पर काम कर रही हैं,”

भाजपा के जमशेदपुर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने भी कहा कि “यह पार्टी पर निर्भर करता है कि गठबंधन होगा या नहीं और जमशेदपुर पूर्व से कौन चुनाव लड़ेगा.”

रघुबर दास कौन हैं?

झारखंड के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री दास को 2014 में राज्य के शीर्ष पद के लिए चुना जाना एक आश्चर्यजनक कदम था, जहां अनुमानित 26 प्रतिशत आबादी आदिवासी है. अनुमान है कि अन्य 45 प्रतिशत लोग ओबीसी समूहों से हैं, जिन्होंने राज्य में बड़े पैमाने पर भाजपा का समर्थन किया है.

जब 2019 में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ, तो ओबीसी जाति से आने वाले दास को असंतुष्ट आदिवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा. आदिवासी भूमि को गैर-आदिवासियों को बेचने पर प्रतिबंध लगाने वाले छोटा नागपुर काश्तकारी अधिनियम और संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम में संशोधन करने के सरकार के (असफल) प्रयासों ने समुदाय को अलग-थलग कर दिया था, जिनका मानना ​​था कि सरकार उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है.

पार्टी विधानसभा चुनाव में झामुमो से हार गई और राज्य में आदिवासियों के लिए आरक्षित 28 सीटों में से केवल दो सीटें ही जीत पाई.

सिक्किम के मौजूदा राज्यपाल ओम माथुर, जो उस समय 2020 में झारखंड के प्रभारी थे, ने मरांडी को अपनी JVM (प्रजातांत्रिक) पार्टी को भाजपा में विलय करने के लिए राजी किया. पार्टी ने पिछले साल उन्हें राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया.

जबकि दास को ओडिशा भेजा गया, झारखंड के एक और शक्तिशाली नेता और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने रहे और मरांडी को राज्य में खुली छूट दी गई. हालांकि, भाजपा ने इस साल चुनाव में झारखंड की सभी पांच आदिवासी लोकसभा सीटें खो दीं और अब आदिवासी समर्थन हासिल करने के लिए बेताब है.

इसके लिए, भाजपा सूत्रों ने कहा, पार्टी ने कोल्हान क्षेत्र को फिर से हासिल करने के लिए पूर्व झामुमो नेता चंपई सोरेन को शामिल किया है और मुंडा, पूर्व आदिवासी मामलों के राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और सिंहभूम में प्रमुख हो अनुसूचित जनजाति से आने वाली गीता कोड़ा को आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा है. हालांकि, दास ने रॉय की जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ने की योजना के बीच पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है.

पिछले महीने से दास जमशेदपुर में कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते देखे गए हैं. 5 अगस्त को उन्होंने सूर्य मंदिर की जलाभिषेक यात्रा में भाग लिया और एक दिन बाद सूर्य मंदिर की गंगा आरती में भाग लिया. 26 अगस्त को उन्होंने जन्माष्टमी कार्यक्रम में भाग लिया और एक दिन बाद दिल्ली में गृह मंत्री शाह से मुलाकात की. इस महीने भी उन्हें शहर में कई गणेश पूजा कार्यक्रमों में भाग लेते देखा गया है.

भाजपा नेता देवेंद्र सिंह, जिन्होंने 2019 का चुनाव जमशेदपुर पश्चिम से लड़ा था, ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा: “रघुवर दासजी को जमशेदपुर में कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देखा गया है क्योंकि उनका शहर से पुराना नाता है और उनका घर भी यहीं है. इसलिए, ओडिशा के राज्यपाल होने के बावजूद, वे अक्सर शहर आते हैं.”

पार्टी में कई लोग रघुबर दास के राज्य की राजनीति में लौटने, वहां एक और सत्ता का केंद्र बनने और मतदाताओं को भ्रमित करने के विचार के खिलाफ हैं.

राज्य के एक पूर्व मंत्री ने दिप्रिंट को बताया कि “भाजपा ने मरांडी को राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाकर, मुंडा को केंद्रीय मंत्री बनाकर और चंपई सोरेन को लाकर आदिवासियों को अपने पक्ष में करने का काम किया है. पार्टी ने आदिवासी वोटों के लिए दागी मधु कोड़ा को भी शामिल किया है. दास को राजभवन भेजकर इसने नेतृत्व के मुद्दे को तय कर दिया था और अब राज्य की राजनीति में उनकी वापसी से चुनाव से पहले मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा होगी.”

सरयू राय की मुश्किलें

2019 में जब दास झारखंड के सीएम थे, तो उस समय राज्य के मंत्री रहे सरयू रॉय के साथ उनके मतभेदों के कारण उन्होंने कोशिश की कि जमशेदपुर पश्चिम सीट से रॉय को टिकट न मिले.

रॉय ने इस फैसले के खिलाफ बगावत की और दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय के तौर पर लड़ने का फैसला किया और सीएम के खिलाफ जीत हासिल की.

रॉय को भ्रष्टाचार के कई मामलों का पर्दाफाश करने के लिए भी जाना जाता है. 1990 के दशक में उन्होंने तब सुर्खियाँ बटोरी थीं, जब उन्होंने बिहार में चारा घोटाले के बारे में खुलासे किए थे, जिसमें पूर्व सीएम लालू प्रसाद को दोषी ठहराया गया था.

बाद में, रॉय ने झारखंड में कोयला खनन घोटाले में मधु कोड़ा सरकार को बेनकाब किया. कोड़ा को बाद में इस मामले में दोषी ठहराया गया. रॉय अब जेडी(यू) में हैं, जो बिहार के बाहर अपने पैर पसारने के लिए बेताब है और ओबीसी के बीच उसका काफी प्रभाव है.

पार्टी ने कथित तौर पर झारखंड में 81 में से 11 सीटें भाजपा से मांगी हैं, जबकि भाजपा कुर्मी ओबीसी समूह को एकजुट करने के लिए गठबंधन की तलाश कर रही है.

जमशेदपुर पूर्व के लिए चुनाव में रॉय का पलड़ा भारी माना जा रहा है, क्योंकि वे मौजूदा विधायक हैं.

राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि अगर भाजपा आलाकमान दास को राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर झारखंड चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देता है, तो उनका खेमा जमशेदपुर पूर्व से अपनी पुत्रवधू को उम्मीदवार बनाने का समर्थन करेगा.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः तेजस्वी से मिलकर नीतीश ने एक और खेल खेला, निशाने पर: भाजपा, चिराग और उनकी अपनी पार्टी के लोग


 

share & View comments