scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीति'BJP खतरे में है', AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम बोले- भाजपा I.N.D.I.A को बदनाम कर रही है

‘BJP खतरे में है’, AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम बोले- भाजपा I.N.D.I.A को बदनाम कर रही है

एआईयूडीएफ विधायक और पार्टी महासचिव अमीनुल इस्लाम ने कहा कि खतरे में पड़ी बीजेपी आम लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर टकराव पैदा करने की कोशिश कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने कहा है कि बीजेपी अब पूरे देश में ‘बहुत ही बुरी स्थिति’ में है और इस तरह विपक्षी राजनीतिक दलों के नए गठबंधन ‘इंडिया’ को बदनाम करने का प्रयास कर रही है.

एआईयूडीएफ विधायक और पार्टी महासचिव अमीनुल इस्लाम ने कहा कि खतरे में पड़ी बीजेपी आम लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर टकराव पैदा करने की कोशिश कर रही है.

अमीनुल इस्लाम ने कहा, “भाजपा अब पूरे देश में एक भयानक स्थिति में है. बीजेपी खतरे में है. वे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर हैं. इसलिए वे आम लोगों के बीच धार्मिक भावनाओं का टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले, पुलवामा घटना हुई.”

उन्होंने आगे कहा कि वे (बीजेपी) असम और नॉर्थ ईस्ट में भी अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

अमीनुल ने कहा, “असम में, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता फायरिंग अभ्यास कर रहे थे और हथियारों का प्रशिक्षण ले रहे थे, लेकिन असम पुलिस और राज्य के गृह विभाग द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है. ये चीजें असम और पूरे भारत में हो रही हैं. विपक्षी राजनीतिक दलों ने I.N.D.I.A का गठन किया, लेकिन फिर भी, 64 लोकसभा सीटें जिन पर अन्य राजनीतिक दलों का कब्जा है, उन दलों ने एनडीए या यूपीए के बिना अकेले चुनाव लड़ा. अब ये 64 सीटें निर्णायक कारक हैं और INDIA को इसके बारे में सोचना होगा.”

एआईयूडीएफ नेता ने यह भी कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दों पर नहीं लड़ती है, वे धर्म के आधार पर पूरे देश में परेशानी पैदा कर रहे हैं.

अमीनुल इस्लाम ने कहा, “भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार अपने एजेंडे में पूरी तरह से विफल रही है, कोई भी आम आदमी अशांति नहीं चाहता बल्कि शांति के साथ रहना चाहता है. मुझे लगता है कि इसका असर आने वाले चुनाव में बीजेपी पर पड़ेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे, वह पूरी तरह से निराधार है. अगर सभी विपक्षी दल ठीक से एकजुट हो जाएं और 64 सीटों वाली I.N.D.I.A के साथ गठबंधन करें, तो मुझे लगता है कि बीजेपी हार जाएगी.”

बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने पिछले महीने के अंत में नए संयुक्त विपक्षी गुट-इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) को समर्थन दिया था.

अमीनुल इस्लाम ने यह भी कहा था कि नया गुट अगले साल के लोकसभा चुनावों में “300 से अधिक सीटें जीतेगा.”


यह भी पढ़ें: ‘चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं’, UP सीट के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी की चर्चा के बीच प्रशांत किशोर का तंज


 

share & View comments