scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिराजस्थान में BJP किरोड़ी लाल मीणा को लेकर उलझन में पड़ी, जो राजस्थान के मंत्री होकर भी नहीं हैं

राजस्थान में BJP किरोड़ी लाल मीणा को लेकर उलझन में पड़ी, जो राजस्थान के मंत्री होकर भी नहीं हैं

मीना ने जून में राजस्थान के कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया, उन्होंने अपने कर्तव्यों से दूरी बनाए रखी. राज्य में उन्हें 'व्हिसलब्लोअर' और 'शक्ति केंद्र' के रूप में देखा जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान में भाजपा सरकार इस महीने अपनी पहली सालगिरह मनाने की तैयारी कर रही है, लेकिन उसे किरोड़ी लाल मीणा के परेशानी भरे मामले से निपटना होगा—जो राज्य के वरिष्ठ आदिवासी नेता और कृषि मंत्री हैं, लेकिन केवल नाम मात्र के. 

73 वर्षीय मीणा ने इस साल जून की शुरुआत में राजस्थान कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया, भाजपा के लोकसभा चुनावों में और राज्य में खराब प्रदर्शन के तुरंत बाद, जहां पार्टी 25 सीटों से घटकर 14 पर आ गई. उन्होंने अपना इस्तीफा यह कहते हुए दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किए गए पूर्वी राजस्थान में जीत के वादे को पूरा नहीं कर सके. हालांकि, उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है.

इस्तीफा देने के बाद से, मीणा ने न तो अपने दफ्तर गए हैं, न ही सरकारी गाड़ी और आवास का इस्तेमाल किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दिल्ली में पार्टी के हाईकमान भी उन्हें कृषि मंत्री के तौर पर काम करने के लिए राजी नहीं कर पाए हैं. भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, मीणा ने सितंबर में हुई एक बैठक को छोड़कर सभी कैबिनेट बैठकों से दूरी बनाए रखी है.

मीणा राजस्थान सरकार में एक तरह से व्हिसलब्लोअर की भूमिका निभा रहे हैं, लगातार एक के बाद एक मुद्दे उठाते जा रहे हैं. स्थिति को और जटिल बनाते हुए, उनके भाई जगमोहन मीणा पिछले महीने उनके गढ़ दौसा में हुए उपचुनाव में हार गए. 

दिप्रिंट से बात करते हुए, राजस्थान भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि हाईकमान ने मीणा की एक चिंता को दूर करने की कोशिश की थी, जिसके तहत उनके भाई को दौसा से चुनाव लड़ाया गया.

उन्होंने कहा, “जगमोहन मीणा राजस्थान विधानसभा चुनाव (पिछले साल) और लोकसभा चुनाव में टिकट के दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसलिए अब पार्टी ने सोचा कि जगमोहन को टिकट देने से मीणा को मनाने में मदद मिलेगी और उनके कैबिनेट में वापसी का रास्ता साफ होगा.”

पदाधिकारी ने कहा, “मीणा ने अपने भाई की जीत सुनिश्चित करने के लिए गांवों में जमकर प्रचार किया, क्योंकि यह उनकी प्रतिष्ठा का सवाल था. अगर जगमोहन जीतते, तो मीणा को अपना इस्तीफा वापस लेना पड़ सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब स्थिति काफी अजीब हो गई है. शुरुआत में, मीणा ने प्रधानमंत्री से किया अपना वादा पूरा न कर पाने का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था. अब, उन्होंने दौसा में एक और झटका झेला है, हालांकि पार्टी मानती है कि उन्होंने पूरे मन से प्रचार किया.”

उन्होंने यह भी जोर देकर कहा, “अगर मीणा को मजबूर किया गया, तो उनके पास किसी को भी बेनकाब करने की ताकत है, इसलिए हर कोई उनका सम्मान करता है और उन्हें नाराज़ करने से बचने की कोशिश करता है.”

जून से अब तक, मीणा ने केवल सितंबर में एक कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था, जब राजस्थान बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनसे इसमें शामिल होने का अनुरोध किया था. बीजेपी सूत्रों के अनुसार, बैठक में 2021 के सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने का मुद्दा चर्चा के लिए तय था, जिसे मीणा ने जोर-शोर से उठाया था.

कुछ दिन पहले राज्य कैबिनेट ने धर्म परिवर्तन विरोधी विधेयक को मंजूरी दी, लेकिन मीणा ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री शर्मा अब कृषि विभाग की बैठकें कर रहे हैं.

मीणा का बचाव करते हुए उनके भाई जगमोहन, जो सेवानिवृत्त राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं, ने कहा कि वह “लोगों की समस्याओं का समाधान करके मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं.”

उन्होंने दिप्रिंट से कहा, “मैं अपनी हार के कारणों का पता लगाने के लिए गांव-गांव जा रहा हूं; शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि खुद के ही लोगों ने किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए साजिश की. जहां तक मीणा के मंत्री पद की जिम्मेदारी की बात है, वह लोगों की समस्याओं का समाधान करके काम कर रहे हैं.” 

बीजेपी सूत्रों ने स्वीकार किया कि दौसा में कुछ पार्टी नेताओं ने जगमोहन के लिए प्रचार नहीं किया और यह भी कहा कि “पार्टी में कई लोगों ने यह आकलन किया कि हार से मीणा की साख और कमजोर होगी.”

दौसा सीट से विजेता कांग्रेस के डी.डी. बैरवा ने दिप्रिंट से कहा, “अब किरोड़ी लाल मीणा का पूर्वी राजस्थान में प्रभाव कम हो गया है और उनका राजनीतिक करियर ढलान पर है.”

दिप्रिंट से बात करते हुए, मीणा ने खुद यह नकारा कि वह राजस्थान में बीजेपी सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “चाहे मैं मंत्री रहूं या नहीं, मैंने कभी किसी के खिलाफ छिपकर हमला नहीं किया. मैंने हमेशा महाराणा प्रताप की तरह लड़ा है। मैं केवल वही बातें उजागर कर रहा हूं जो मैं सुन रहा हूं.” 


यह भी पढ़ें: SGPC प्रचारक से बना उग्रवादी: कौन है सुखबीर बादल पर हमला करने का आरोपी नारायण सिंह चौरा


‘दिल में दर्द’

मीना भाजपा के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वह राजस्थान में प्रमुख मीणा आदिवासी समुदाय से आते हैं, जो राज्य की लगभग 10 प्रतिशत आबादी का हिस्सा हैं.

जून की शुरुआत में इस्तीफा देने के बाद, मीना ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें पूर्वी राजस्थान लोकसभा सीटों का चार्ज दिया था, लेकिन उनके अपने लोग उन्हें निराश कर गए. उनका इस्तीफा मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किया.

राज्य भाजपा सूत्रों के अनुसार, तीन हफ्ते बाद, मीना ने मुख्यमंत्री शर्मा से मुलाकात की और उन्हें अपने इस्तीफे को स्वीकार करने का दबाव डाला, लेकिन शर्मा ने मना कर दिया. इसके बाद, मीना ने अपना इस्तीफा मेल द्वारा भेज दिया और जून में एक धार्मिक आयोजन में यह भी बताया कि उन्होंने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मीना को नई दिल्ली बुलाया ताकि उनके इस्तीफे के मामले पर चर्चा की जा सके. रिपोर्ट्स के अनुसार, नड्डा ने मीना से उनका इस्तीफा वापस लेने को कहा, लेकिन मीना नहीं माने और कहा कि “वह किसी भी नेता से नाराज नहीं हैं.”

उन्होंने कहा, “मेरे क्षेत्र के लोगों ने मुझे चुनाव में समर्थन नहीं दिया और इसीलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं.” और यह भी जोड़ा कि “उनका नए मुख्यमंत्री या किसी और से कोई समस्या नहीं है.”

राज्य भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने पहले दिप्रिंट को बताया था कि मीना पिछले साल राज्य चुनावों में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री का पद पाने की उम्मीद कर रहे थे.

इस साल की शुरुआत से ही, मीना ने विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने से लेकर राज्य सरकार को कई मामलों पर चुनौती देने तक कई मोर्चों पर एक अभियान भी चलाया है.

पिछले दो हफ्तों में, मीना ने X पर पोस्ट्स डाली हैं, जिनमें वह अपने पार्टी नेताओं पर साजिश का आरोप लगाते हुए नजर आते हैं. “अगर तुम मुझे मार डालो तो बेहतर होगा, मौत में उतनी ताकत नहीं है… मैंने हमेशा आग के साथ खेला है, अंगारों के एक गांव में. मैं जहरीली फुंकारों की छांव में पला-बढ़ा. इतने कांटे चुभे कि मेरे पैरों के तलवे छलनी हो गए, लेकिन फिर भी मेरे पैरों में चलने की ताकत है,” उन्होंने एक पोस्ट में लिखा.

एक और पोस्ट में, वह “दिल में दर्द” की बात करते हैं, “हमेशा अपने ही लोगों द्वारा मारा गया” और “राजनीतिक जीवन में बहुत संघर्ष किया.”

वह कहते हैं,”जो भाई मेरी पूरी जिंदगी में मेरी छांव की तरह मेरे साथ खड़ा रहा, जिसने मेरा हर दर्द शांत किया… जब कर्ज चुकाने का अवसर आया, तो कुछ जयचंदों (धोखेबाजों) की वजह से मैं कर्ज नहीं चुका सका. मेरी बस एक कमी है, कि मैं चापलूसी में नहीं पड़ता…” 

वह लिखते हैं, “मैं चार-ढाई दशकों की संघर्ष से न तो निराश हूं, न ही हतोत्साहित. हार ने मुझे निश्चित रूप से एक पाठ सिखाया है, लेकिन मैं उदास नहीं हूं. मैं इस संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं.” 

हमेशा एक विद्रोही

मीना को एक स्वतंत्र विचार रखने वाले नेता के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने पहले वरिष्ठ नेता और पूर्व राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मतभेदों के कारण भाजपा छोड़ दी थी.

इस साल, उन्होंने कथित सरकारी अनियमितताओं को उठाने या लोगों के मुद्दों को सामने लाने में व्यस्त समय बिताया.

उदाहरण के लिए, उन्होंने जयपुर में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट की वापसी की मांग की, क्योंकि उसे कैबिनेट मंजूरी नहीं मिली थी. मई में, मीना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में “अनियमितताओं” का आरोप लगाया. इसे भाजपा के हलकों में मुख्यमंत्री के खिलाफ विद्रोह के रूप में देखा गया.

उन्होंने 2021 की उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने के लिए भी निरंतर अभियान चलाया, जिसमें पेपर लीक का आरोप था.

मुख्यमंत्री शर्मा को राजस्थान मेडिकल काउंसिल (RMC) में कथित धोखाधड़ी के बारे में सूचित किया था—जहां अयोग्य व्यक्तियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए खुद को डॉक्टर के रूप में पंजीकरण करा लिया था.

पिछले महीने, मीना ने कांग्रेस के बागी नरेश मीना का समर्थन किया, जिन्हें एक उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने नरेश से जेल में मुलाकात की और राज्य के गृह मंत्री के साथ गांवों का दौरा किया ताकि नरेश के समर्थकों और टोंक पुलिस के बीच हुई हिंसा के बाद लोगों को शांत किया जा सके. मीना की जिद पर मुख्यमंत्री ने भी गांववालों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और मीना समुदाय के गुस्साए सदस्य को शांत करने के लिए जांच के आदेश दिए.

मंगलवार को, मीना ने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे उन छात्र नेताओं को परेशान कर रहे हैं, जो उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने मीडिया से कहा कि जयपुर की एक महिला पुलिस ने छात्रों के घरों में जबरन प्रवेश किया, उनके कमरे बंद किए और उनके परिवारों और मकान मालिकों को परेशान किया. इसके अलावा, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कहा कि संबंधित पुलिस अधिकारी “फर्जी खेल कोटे पर भर्ती हुई थी.”

इससे पहले, उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं उठाईं और राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय का दौरा किया ताकि कुछ मामलों में जांच को तेज किया जा सके.

मंगलवार को एक नया विवाद तब सामने आया जब मीना ने आरोप लगाया कि खुफिया एजेंसी ने रिपोर्ट दी है कि डॉ. किरोड़ी 17 तारीख को ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ में, जब प्रधानमंत्री इसमें शामिल होंगे, तो सफाई कर्मचारियों और बेरोजगारों के मुद्दे को उठाएंगे.

मीना ने बुधवार को मीडिया से कहा, “मैं 50 साल का पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं. मैंने मोदीजी के साथ पहले भी काम किया है, पार्टी मेरे लिए मां जैसी है, लेकिन कुछ अधिकारी मेरी छवि को बिगाड़कर और झूठी खुफिया रिपोर्ट देकर मुख्यमंत्री और मेरे बीच दूरी बना रहे हैं.”

पहले जिन राजस्थान भाजपा कार्यकर्ता ने दिप्रिंट से बात की, उन्होंने कहा: “अगर मीना को शांत नहीं किया गया, तो वह सरकार के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं. वह पिछली कांग्रेस-नेतृत्व वाली सरकार में वास्‍तव में विपक्षी नेता थे और उन्‍होंने कंपनियों पर छापेमारी की, पेपर लीक मुद्दे पर अनशन किया और सरकार को कई मुद्दों पर दबाव डाला.”

“सतीश पूनिया के राज्य भाजपा अध्यक्ष बनने के दौरान, मीना ने समानांतर पार्टी इकाई चलाई और सुर्खियों में ज्यादा रहे. भाजपा सरकार के गठन के बाद, वह एक और शक्ति केंद्र बन गए हैं; अब कोई भी उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकता और वह सरकार के भीतर एक व्हिसलब्लोअर बन गए हैं.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भाजपा ने EVM नहीं, बल्कि दिल और दिमाग को हैक करने की कला में महारत हासिल की है


 

share & View comments