scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिचूर्ण चटा कर, गमछे बांट कर कोविड के बहाने उपचुनाव वाले 24 विधानसभा सीटों के वोटरों को साधने में जुटी एमपी में भाजपा

चूर्ण चटा कर, गमछे बांट कर कोविड के बहाने उपचुनाव वाले 24 विधानसभा सीटों के वोटरों को साधने में जुटी एमपी में भाजपा

भाजपा के अनुषांगिक संगठन किसान मोर्चा ने 24 सीटों के उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए गमछा, चूर्ण और सेल्फी विथ गमछा अभियान चलाया है. इस अभियान के सहारे मोर्चा गांव-गांव तक अपनी पैठ बढ़ाना चाहता है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का किसान मोर्चा किसानों और श्रमिकों को कोविड-19 के प्रति जागरुक करने में जुट गया है. आने वाले दिनों में प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में किसान मोर्चा द्वारा किए जा रहे कार्यों को इन क्षेत्रों में भाजपा की स्थिति मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है.

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने कहा, ‘यह अभियान हम खरीदी केंद्र और गांवों में इसलिए चला रहे हैं ताकि हमें यहां पर आसानी से किसान भाई मिल जाते हैं. हम इस अभियान को पूरे प्रदेश में चला रहे हैं. इसमें ये 24 सीटें भी आती हैं. इसमें कोई राजनीति वाली बात नहीं है.’

लॉकडाउन के कारण किसान और मजदूर परेशान हैं. ऐसे में किसान मोर्चा ऐसे अभियानों और प्रचार के जरिए भाजपा को मुश्किलों से पार करवाने की जुगत में लग गया है. प्रदेश भाजपा संगठन ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक चूर्ण बांटने का अभियान शुरू किया है.

भाजपा के अनुषांगिक संगठन किसान मोर्चा ने 24 सीटों के उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए गमछा, चूर्ण और सेल्फी विथ गमछा अभियान चलाया है. इस अभियान के सहारे मोर्चा गांव-गांव तक अपनी पैठ बढ़ाना चाहता है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने दिप्रिंट से कहा, ‘भाजपा सरकार केवल चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सरकार 24 सीटों पर राशन, फल और सब्जियां भी भाजपा कार्यकर्ताओं से वितरित करवा रही है’.

उन्होंने कहा, ‘किसान मोर्चा सहित कई संगठन यहां चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. लोग कोरोना से लड़ रहे हैं लेकिन भाजपा केवल उपचुनाव की तैयारी में लगी हुई है. प्रदेश की जनता, किसान और मजदूर परेशान है. शिवराज सरकार इस मोर्चे पर फेल है’.


यह भी पढ़ें: सरकार ने गरीबों और श्रमिकों की अनदेखी की, 10 लाख करोड़ रुपए के वित्तीय पैकेज की घोषणा की जाए: चिदंबरम


अनाज मंडियों में जाकर मोर्चा के कार्यकर्ता किसानों को गमछे और चूर्ण बांट रहे हैं. आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करवा रहे हैं. इसके अलावा पीएम मोदी के दो गज की दूरी के मंत्र के पाठ को भी किसानों को समझा रहे हैं.

रावत ने कहा, ‘पूरे प्रदेश के 1,584 अनाज खरीदी केंद्रों पर चेहरे पर गमछा, दो गज की दूरी से कोरोना से सुरक्षा पूरी और त्रिकुट चूर्ण बांटने का अभियान चला रहे हैं’.

उनका कहना है कि, ’22 हजार से ज्यादा के गमछे हम लोगों को बांट चुके हैं. जिला प्रशासन के सहयोग से चूर्ण भी बांटा है. मोर्चा के कार्यकर्ता रोज अभियान में सैकड़ों लोगों को जोड़कर उन्हें जागरुक कर रहे हैं.’

उपचुनाव की नैया पार लगाने को बनाई कमिटी

भाजपा ने 24 विधानसभा सीटों के चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने उपचुनाव को देखते हुए पूर्णकालिक विस्तारक को इस काम के लिए लगाया है. ये सभी पूर्णकालिक विस्तारक 24 सीटों पर बूथ स्तर की कमिटी तैयार करेंगे. इसके साथ ही निचले स्तर पर फैले असंतोष को दूर करेंगे.

वहीं भाजपा और सिंधिया गुट के नेताओं से बात कर उनकी नाराजगी को दूर कर आगे की रणनीति तैयार करना भी विस्तारकों का काम होगा. संगठन ने विस्तारकों को भाजपा के साथ बूथों पर सिंधिया के लोगों के साथ समन्वय बैठाकर टीमें बनाने को कहा है. पार्टी ने 24 सीटों पर सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है.


यह भी पढ़ें: भाजपा पहली वर्षगांठ धूमधाम से नहीं मनाएगी लेकिन मोदी को ‘कोविड हीरो’ के रूप में पेश किया जाएगा


इधर, उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के कई कांग्रेस पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने सभी नेताओं का भाजपा में स्वागत किया.

share & View comments