scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमराजनीति'संविधान को स्वीकारने में BJP को दिक्कत रही है': गोवा कांग्रेस ने CM सावंत को भेजा संविधान

‘संविधान को स्वीकारने में BJP को दिक्कत रही है’: गोवा कांग्रेस ने CM सावंत को भेजा संविधान

लाठीचार्ज के बाद गोवा कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर उन्हें चॉकलेट्स और गुलदस्तां भेंट किया. हालांकि पुलिस का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पास प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं थी.

Text Size:

नई दिल्ली: गोवा कांग्रेस ने राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को संविधान की एक प्रति भेजी है. बीते दिनों गोवा पुलिस ने कैसिनो, महंगाई, बढ़ते अपराध, महिला सुरक्षा को लेकर विरोध कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ लाठीचार्ज किया था, इसी के विरोध में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री सावंत को संविधान की प्रति भेजी है.

गोवा कांग्रेस का कहना है कि संवैधानिक अधिकारों का युवा वर्ग गैर-जिम्मेदार भाजपा के खिलाफ प्रयोग कर रहा है लेकिन उन पर लाठीचार्ज करवाया जा रहा है.

लाठीचार्ज के बाद गोवा कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर उन्हें चॉकलेट्स और गुलदस्तां भेंट किया. हालांकि पुलिस का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पास प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं थी.

गोवा कांग्रेस ने एक ट्वीट कर कहा, ‘हमारे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संविधान नहीं पढ़ी है और नागरिकों के अधिकारों के बारे में नहीं जानते हैं. हम उन्हें संविधान की एक कॉपी गिफ्ट कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वो इसे पढ़ेंगे.’

‘इस बात की गारंटी नहीं है कि वो इसे स्वीकार करेंगे या नहीं क्योंकि भाजपा को हमेशा ही भारत के संविधान को स्वीकार करने में दिक्कत रही है.’

गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीष चोडानकर ने कहा, ‘सीएम सावंत अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और उन लोगों को परेशान कर रहे हैं जो सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हैं.’

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला करना भाजपा की आदत रही है. हम आशा करते हैं कि गोवा कांग्रेस ने सीएम सावंत को जो संविधान की प्रति दी है, उससे उन्हें अच्छा सबक मिलेगा.’

हालांकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दिप्रिंट ने गोवा भाजपा के अध्यक्ष सदानंद सेट से फोन कॉल के जरिए संपर्क किया लेकिन उन्होंने इस मामले पर बात करने से इनकार कर दिया.

बता दें कि 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बार के चुनाव में टीएमसी और आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. ममता बनर्जी की पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है और गोवा की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

गोवा में कांग्रेस को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो टीएमसी में शामिल हो गए हैं और ममता बनर्जी लगातार गोवा में पार्टी को मजबूत करने में लगी हैं. फलेरियों को टीएमसी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.


यह भी पढ़ें: ममता ने 2022 में गोवा की ‘नवी सकल’ का किया वादा, राज्य में चुनावी दस्तक देने के लिए तैयार TMC


 

share & View comments