scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमराजनीति‘BJP नहीं चाहती अभिषेक INDIA की मीटिंग में शामिल हो’, शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का TMC नेता को समर्थन

‘BJP नहीं चाहती अभिषेक INDIA की मीटिंग में शामिल हो’, शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का TMC नेता को समर्थन

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले में पूछताछ के लिए ED ने बुलाया था और आज सुबह उन्हें कोलकाता में एजेंसी के कार्यालय में देखा गया.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली में विपक्षी दल INDIA ब्लॉक की समन्वय समिति की पहली बैठक से पहले, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे क्योंकि ईडी और सीबीआई उन्हें ऐसा करने देना नहीं चाहते हैं. 

राउत ने कहा, “आज हमलोग बैठक में शामिल होने जाएंगे. मुंबई बैठक में तय किए गए एजेंडे पर आगे की चर्चा की जाएगी. बैठक में तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर सभी लोग शामिल होने वाले हैं. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी इस समिति के सदस्य हैं, वह इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं क्योंकि ईडी और बीजेपी नहीं चाहती कि वह ऐसा करें. केंद्र सरकार नहीं चाहती कि अभिषेक बनर्जी दिल्ली पहुंचे और समन्वय समिति की बैठक में भाग लें.”

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले में पूछताछ के लिए ED ने बुलाया था और आज सुबह उन्हें कोलकाता में एजेंसी के कार्यालय में देखा गया.

राउत ने कहा, “उन्हें आज ईडी ने तलब किया है. हम बैठक में उनकी सीट खाली रखेंगे और इससे यह संदेश जाएगा कि केंद्रीय एजेंसियां ​​इंडिया गठबंधन के सदस्यों पर किस तरह अत्याचार कर रही हैं.”

टीएमसी सांसद को यह समन केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा ‘लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड’ के कार्यालय में छापेमारी के कुछ सप्ताह बाद आया है, जिस पर एजेंसी ने आरोप लगाया था कि इसका इस्तेमाल “करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन करने के लिए किया गया था.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ईडी ने दावा किया कि बनर्जी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

ईडी के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए, तृणमूल नेता ने रविवार को कहा कि नोटिस में उन्हें 13 सितंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. उसी दिन जब विपक्षी इंडिया ब्लॉक की समन्वय समिति की दिल्ली में बैठक होने वाली है.

इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक आज राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर हो रही है.

विपक्षी गठबंधन ने 1 सितंबर को मुंबई में अपनी तीसरी बैठक में 14 सदस्यीय समन्वय समिति की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक एक संयोजक का चयन नहीं किया गया है.

14 सदस्यीय समिति में केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), टीआर बालू (डीएमके), हेमंत सोरेन (जेएमएम), संजय राउत (एसएस), तेजस्वी यादव (आरजेडी), अभिषेक बनर्जी (टीएमसी), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (सपा), लल्लन सिंह (जदयू), डी राजा (सीपीआई), उमर अब्दुल्ला (एनसी), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और एक नेता सीपीआई के होंगे, जो बाद में शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें: TMC नेता अभिषेक बनर्जी स्कूल भर्ती घोटाला मामले में ED के सामने पेश, INDIA की बैठक में नहीं होंगे शामिल


 

share & View comments