scorecardresearch
Monday, 14 October, 2024
होमदेशTMC नेता अभिषेक बनर्जी स्कूल भर्ती घोटाला मामले में ED के सामने पेश, INDIA की बैठक में नहीं होंगे शामिल

TMC नेता अभिषेक बनर्जी स्कूल भर्ती घोटाला मामले में ED के सामने पेश, INDIA की बैठक में नहीं होंगे शामिल

बनर्जी को बुधवार को दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होना था, लेकिन ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने के चलते वह इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए.

अधिकारियों ने बताया कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी करीब साढ़े 11 बजे कोलकाता में ईडी के कार्यालय पहुंचे.

ईडी के एक अधिकारी ने कहा, “बनर्जी को स्कूल भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में साक्ष्य प्रदान करने के लिए कहा गया है. हमारे अधिकारी उनसे घोटाले के संबंध में कुछ सवाल भी पूछ सकते हैं.”

डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी को बुधवार को दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की समन्वय समिति की बैठक में शामिल होना था, लेकिन ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने के चलते वह इस बैठक में शिरकत नहीं हो पाएंगे.

टीएमसी सांसद को यह समन केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा ‘लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड’ के कार्यालय में छापेमारी के कुछ सप्ताह बाद आया है, जिस पर संघीय एजेंसी ने आरोप लगाया था कि इसका इस्तेमाल “करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन करने के लिए किया गया था.”

ईडी ने दावा किया कि बनर्जी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

ईडी के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए, तृणमूल नेता ने रविवार को कहा कि नोटिस में उन्हें 13 सितंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है, उसी दिन जब विपक्षी INDIA ब्लॉक की समन्वय समिति की दिल्ली में बैठक होने वाली है.

बनर्जी इंडिया ग्रुपिंग की समन्वय समिति के सदस्य हैं और आज बैठक में भाग लेने वाले थे.

INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक आज राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी.

विपक्षी गठबंधन ने 1 सितंबर को मुंबई में अपनी तीसरी बैठक में 14 सदस्यीय समन्वय समिति की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक एक संयोजक का चयन नहीं किया गया है.

यह पहली बार नहीं है जब भर्ती घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसियों ने तृणमूल नेता को तलब किया है. ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दोनों ने बनर्जी को समन जारी किया है. इस घोटाले में सरकारी स्कूलों में अवैध तरीकों से शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियां शामिल थीं.

इस मामले में अब तक 126 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

ईडी ने इसमें पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी, टीएमसी विधायक और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य, टीएमसी युवा विंग के नेता कुंतल घोष और शांतनु बनर्जी, अयान सिल को भी गिरफ्तार किया है.

ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी को टीएमसी ने निलंबित भी कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें: CM ममता दुबई में श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मिलीं, पश्चिम बंगाल के बिजनेस समिट के लिए दिया निमंत्रण


 

share & View comments