scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'BJP राहुल को 'पप्पू' कहती है पर वह हार्वर्ड, कैम्ब्रिज से पढ़े हैं', प्रियंका का मोदी पर तीखा हमला

‘BJP राहुल को ‘पप्पू’ कहती है पर वह हार्वर्ड, कैम्ब्रिज से पढ़े हैं’, प्रियंका का मोदी पर तीखा हमला

प्रियंगा गांधी ने राजघाट पर संकल्प सत्याग्रह के दौरान कहा कि इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के खून ने सींचा है. जो सोचते हैं कि हमें अपमानित कर, एजेंसियों से छापे मरवाकर डरा देंगे, वो गलत सोचते हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. इस देश का प्रधानमंत्री कायर है.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रविवार को राजघाट पर ‘संकल्प सत्याग्रह’ के दौरान राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द किए जाने पर सवाल उठाए और बीजेपी द्वारा राहुल को ‘पप्पू’ कहे जाने पर अपने भाई की हार्वर्ड और कैम्ब्रिज से हासिल डिग्रियों को लेकर तारीफ की और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला व प्रधानमंत्री को कायर बताया.

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘राहुल दुनिया के दो जो सबसे बड़े शिक्षा के संस्थान हैं वहां से पढ़कर आए हैं. हार्वर्ड और कैम्ब्रिज की उनकी डिग्री है. कैम्ब्रिज से उन्हें इकेनॉमिक्स में एफफिल की डिग्री मिली थी, आप उन्हें पप्पू बनाते हैं?’

उन्होंने कहा, ‘डिग्री आपने देखी नहीं, सच्चाई आपने देखी नहीं और उनको पप्पू बना दिया. फिर पता चला ये पप्पू तो यात्रा पर निकल आया और पता चला ये तो पप्पू है ही नहीं. इसके साथ तो लाखों लोग चल रहे हैं. ये ईमानदार भी है. ये सबकी बातों को समझता भी है. ये जनता के बीच जा रहा है. जनता की समस्याओं को सुन रहा है. तो वे घबरा गए. वे घबरा गए कि राहुल ने संसद में जो सवाल उठाए जिसका उनके पास जवाब नहीं है.’

प्रियंका ने सूरत में राहुल के खिलाफ मानहानि की शिकायत पर कहा कि, ‘जिस व्यक्ति ने सूरत में शिकायत दर्ज कराई, पिछले साल उसने कचेहरी में जाकर खुद बोला इस पर आप एक साल का स्टे लगा दीजिए. राहुल के संसद में अडाणी पर भाषण देने के एक हफ्ते बाद वह आदमी फिर कोर्ट गया और सुनवाई करने को कहा. एक महीने के अंदर जज कह देते हैं कि राहुल को 2 साल की सजा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि इस देश में कितने केस हैं, लोग जेल में पड़े रहते हैं उनकी सुनवाई नहीं होती. इस मामले में तो सब फटाफट हो गया. और आपने कह दिया कि अब ये 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते.

गांधी ने कहा कि, ‘संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान किया. शहीद के बेटे को ‘मीर जाफर’ कहा गया. BJP के CM कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? PM भरी संसद में ‘नेहरू सरनेम’ पर सवाल उठाते हैं? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती.’

इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के खून ने सींचा है. जो सोचते हैं कि हमें अपमानित कर, एजेंसियों से छापे मरवाकर हमें डरा देंगे, वो गलत सोचते हैं. हम डरने वाले नहीं हैं.

इस देश का प्रधानमंत्री कायर है.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे ने कहा कि, ‘राहुल गांधी जी इस देश की जनता के लिए, आपके लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए लड़ रहे हैं. बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि BJP सरकार और मोदी जी हमें कमजोर समझ रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति अहंकार से हमें कुचलने का प्रयास करेगा तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे.


यह भी पढे़ं: राहुल को संसद से Disqualified किए जाने पर ‘संकल्प सत्याग्रह’ के लिए राजघाट पहुंचे कांग्रेस के नेता


 

share & View comments