scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिबंगाल में BJP का आरोप- TMC के कार्यकर्ताओं ने पिटाई की, दिलीप ने नड्डा की सुरक्षा चूक के बारे में गृहमंत्री को लिखा पत्र

बंगाल में BJP का आरोप- TMC के कार्यकर्ताओं ने पिटाई की, दिलीप ने नड्डा की सुरक्षा चूक के बारे में गृहमंत्री को लिखा पत्र

भाजपा की राज्य इकाई के सूत्रों ने बताया कि नड्डा के कार्यक्रम स्थल से पार्टी के बैनरों को फाड़ दिया गया और उनके कुछ कार्यकर्ताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मार-पिटाई की.

Text Size:

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा की यात्रा से पहले पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में डायमंड हार्बर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.

भाजपा की राज्य इकाई के सूत्रों ने बताया कि नड्डा के कार्यक्रम स्थल से पार्टी के बैनरों को फाड़ दिया गया और उनके कुछ कार्यकर्ताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मार-पिटाई की.

एमएचए के सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा पर उठाई गई चिंताओं पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

बंगाल भाजपा प्रमुख ने अमित शाह को नड्डा की राज्य यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक के बारे में पत्र लिखा है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में ‘जंगल राज’ चल रहा है. रॉय ने कहा,  ‘बंगाल में कानून का राज खत्म हो गया है. विपक्षी पार्टियों को उनके कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं मिल रही है. राज्य में जंगल राज्य चल रहा है.’

हालांकि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि ये आरोप ‘निराधार’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ हैं. नड्डा बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं और वे राज्य में भाजपा की गतिविधियों का जायजा लेंगे और लोगों तक पहुंचने के पार्टी के अभियान में हिस्सा लेंगे. ये कार्यक्रम आगामी 2021 विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments