scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमराजनीतिजहरीली शराब से हुई मौत मामले में विपक्ष पर भड़के नीतीश, BJP ने पुलिस पर लगाया 'सांठगांठ' का आरोप

जहरीली शराब से हुई मौत मामले में विपक्ष पर भड़के नीतीश, BJP ने पुलिस पर लगाया ‘सांठगांठ’ का आरोप

भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जहरीली शराब एवं कई अन्य मुद्दों को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

Text Size:

नई दिल्ली: ज़हरीली शराब पीने की वजह से बिहार के सारण जिले में 5 लोगों की जबकि छपरा जिले में 17 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.

पुलिस के मुताबिक, ‘कुछ लोग मंगलवार को एक स्थानीय दुकान पर देर रात तक शराब पीते रहे और घर जाने के बाद वे बीमार पड़ गए. इसके बाद पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया.’

ज़हरीली शराब सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इस घटना में हुई मौतों के लिए पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों की ‘साठगांठ’ को जिम्मेदार ठहराया.

वहीं, दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आपा तब खो बैठे जब विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराब बंदी पर सवाल उठाया.

इस पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, ‘नशाबंदी को लागू करने के तरीके को और बेहतर करने की ज़रूरत है. इसे सख्ती से लागू करने के साथ-साथ दंड देने के तरीके को भी बदलने की ज़रूरत है.’

उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, ‘नीतीश कुमार ने 2025 तक अपनी गद्दी सुरक्षित कर ली है. अब राजद, जदयू को ठग रही है या जदयू, राजद को ठग रही है यह पता नहीं चल रहा है लेकिन जदयू के लोगों से कहूंगा कि 2025 का उनका भविष्य किसके हाथ में है वे उसकी चिंता शुरू कर दें.’

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने भी नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया और कहा, ‘नीतीश जी का समय चला गया है, उनकी स्मरण शक्ति भी चली गई है. वे बात-बात पर गुस्सा हो जाते हैं. पिछले एक साल में दर्जनों ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें उन्होंने आपा खो दिया और वे तुम-ताम पर उतर आते हैं.’

नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था.


यह भी पढ़ें: ‘वर्चस्व’ या बिहार में फिर सिर उठा रहा है गैंगवार, कटिहार के मोहना चांदपुर गांव में 10 दिन पहले क्यों गरजी बंदूकें


share & View comments