scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'नीतीश बोझ बन चुके हैं, उनके लिए BJP के दरवाजे बंद', NDA में शामिल होने की बात पर बोले सुशील मोदी

‘नीतीश बोझ बन चुके हैं, उनके लिए BJP के दरवाजे बंद’, NDA में शामिल होने की बात पर बोले सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार आना भी चाहें तो भी उनका स्वागत नहीं है. वह वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता खो चुके हैं.

Text Size:

पटना : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का यह दावा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से एनडीए में आएंगे इसको लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुशील मोदी ने कहा कि यह उनका निजी विचार है, लेकिन बीजेपी ने बिहार के सीएम के लिए अपने सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं.

सुशील मोदी ने कहा, “अगर वह आना भी चाहें तो भी बीजेपी तैयार नहीं है. रामदास अठावले न तो बीजेपी के प्रवक्ता हैं न ही एनडीए के. वह एक पार्टी के नेता हैं और एक केंद्रीय मंत्री हैं, इसलिए यह उनकी निजी राय होगी लेकिन बीजेपी ने अपने सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं.”

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार आना भी चाहें तो भी उनका स्वागत नहीं है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक ‘बोझ’ हैं और कहा कि बिहार के सीएम की वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता खत्म हो चुकी है.

बीजेपी नेता ने कहा, “वह बोझ बन चुके हैं. मुझे संदेह है कि आरजेडी यह लंबे तक झेल पाएगी. उनकी वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता खत्म हो चुकी है. पिछले विधानसभा चुनाव में यह देखा गया कि अगर नरेंद्र मोदी न आते तो वह 44 सीटें नहीं जीत पाते. राजनीति में, आप तभी महत्वपूर्ण हैं जब तक आप में वोट की क्षमता है. अन्यथा, आपका कोई महत्व नहीं है.”

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को दावा किया था कि नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) में किसी भी समय लौट सकते हैं.

राज्य में बिहार के सीएम के ‘अच्छा काम करने’ की तारीफ करते हुए अठावले ने यह भी कहा कि विपक्ष की मुंबई की अगली बैठक फेल होगी और कहा कि कुमार इसमें शामिल नहीं होंगे.

केंद्रीय मंत्री ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “नीतीश हमारे साथ हैं और कभी भी एनडीए में वापस लौट सकते हैं. इससे पहले वह आरजेडी के साथ थे और एनडीए में लौटे थे और दोबारा आरजेडी में चले गए. हम खुश नहीं हैं कि नीतीश जी फिर से हमारा साथ छोड़कर चले गए.”

महगठबंधन के समर्थन से कुमार अगस्त 2022 में बीजेपी से निकल गए थे और वहां भाजपा वहां सत्ता से बाहर हो गई थी.


यह भी पढ़ें : RJD प्रमुख लालू यादव बोले- BJP का सफाया कर देगा ‘INDIA’, एक उम्मीदवार के खिलाफ एक कैंडिडेट उतरेगा


 

share & View comments