scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमराजनीतिबिहार चुनाव: महुआ में तेज प्रताप यादव चौथे नंबर पर, LJP (RV) उम्मीदवार आगे

बिहार चुनाव: महुआ में तेज प्रताप यादव चौथे नंबर पर, LJP (RV) उम्मीदवार आगे

37 वर्षीय तेज प्रताप 2015 में इसी सीट से जीते थे और इस बार भी मौजूदा RJD विधायक को हराकर जीत दोहराने की उम्मीद कर रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के अलग रह रहे बेटे तेज प्रताप यादव महुआ सीट पर चौथे नंबर पर चल रहे हैं. वैशाली जिले की इस सीट पर उनके खाते में 4,941 वोट हैं.

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के संजय कुमार 22,703 वोटों के साथ दोपहर 12.35 बजे तक सातवें राउंड की गिनती के बाद आगे चल रहे हैं.

जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रमुख तेज प्रताप ने पहले आरजेडी के मजबूत गढ़ महुआ से जीत का भरोसा जताया था. यही वह सीट है जहां से वे 2015 में 28,000 से ज्यादा वोटों से जीते थे. इस बार उनके सामने मुख्य मुकाबले में हैं आरजेडी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक मुकेश कुमार रौशन. अन्य उम्मीदवारों में शामिल हैं एलजेपी (राम विलास) के संजय कुमार और जन सुराज पार्टी के इंद्रजीत प्रधान.

37 वर्षीय तेज प्रताप को मई में आरजेडी और परिवार दोनों से निकाल दिया गया था. तब से परिवार में कड़वाहट बनी हुई है. तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने महुआ में उनके खिलाफ प्रचार किया. इसके जवाब में तेज प्रताप राघोपुर पहुंचे — जहां तेजस्वी चुनाव लड़ रहे हैं — और अपने उम्मीदवार प्रेम कुमार यादव के लिए प्रचार किया.

तेजस्वी ने मतदाताओं से अपील की कि वे परिवार नहीं, पार्टी के प्रति वफादार रहें. वहीं तेज प्रताप ने भावनात्मक अपील की और खुद को “गलत सज़ा पाए बड़े भाई” के रूप में पेश किया.

तेज प्रताप ने तेजस्वी के बारे में कहा था: “वो अभी बच्चा है. चुनाव के बाद उसे हम झुनझुना पकड़ा देंगे… अगर वो हमारे इलाके में आएगा, तो हम भी उसके इलाके में जाएंगे. फिर हम राघोपुर भी जाएंगे.”

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. लालू यादव ने एक्स पर लिखा था कि “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी से सामाजिक न्याय की हमारी सामूहिक लड़ाई कमजोर पड़ती है.” उन्होंने कहा कि उनके बड़े बेटे की “गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” परिवार के मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं है.

यह कार्रवाई उस फेसबुक पोस्ट के बाद हुई, जिसमें तेज प्रताप की एक महिला के साथ तस्वीर थी. पोस्ट में दावा किया गया था कि वे 12 साल से रिश्ते में हैं. पोस्ट कुछ ही देर बाद हटा दी गई. तेज प्रताप का कहना था कि उनका अकाउंट हैक किया गया और उनकी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर उन्हें और परिवार को बदनाम करने की कोशिश की गई.

इसके बाद तेज प्रताप ने ‘टीम तेज प्रताप’ नाम से पांच छोटी पार्टियों का गठबंधन बनाया. फिर उन्होंने अपनी पार्टी जेजेडी लॉन्च की और खुद को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया.

जेजेडी ने 43 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें ज्यादातर यादव-बहुल इलाके और आरजेडी के पारंपरिक गढ़ शामिल हैं.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments