scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनावBihar LIVE : बिहार में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनना तय

Bihar LIVE : बिहार में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनना तय

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती चल रही है, एनडीए विपक्ष की महागठबंधन से लगातार बढ़त बनाए हुए है. हर अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दिप्रिंट के साथ.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे शुरू हुई. आरजेडी, महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर रात तक जारी रही.

243 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव में 3755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है.

किसके हाथों में आएगी बिहार की कमान यह जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ...

इसके साथ ही हम आपको 11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजों से भी लगातार अपडेट करते रहेंगे.

00:23: AM: बिहार की 243 सीटों में से 207 के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. एनडीए को स्पष्ट बहुमत तय है.


00:14: AM: नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं.’


11.45 PM: आरजेडी ने दावा किया उसने 9 बजे तक 119 सीटें जीतीं, चुनाव आयोग बोला-146 सीट की गिनती हो जाने के बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे.

चुनाव आयोग के अधिकारी चंद्रभूषण ने कहा कि राजनीतिक पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा की 9 बजे तक उसकी पार्टी 119 सीटें जीत चुकी है. हमारी वेबसाइट पब्लिक डोमेन में है.


11.40PM: पटना में भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए ने एक बार फिर # BiharElections2020 में पूर्ण बहुमत हासिल किया है. देश के सबसे बड़े चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए हम पीएम नरेंद्र मोदी और हमारे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देना चाहते हैं.


11.38PM: चुनाव आयोग रात एक बजे बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेगी.


11.36PM: पीएम मोदी ने गुजरात हुए आठ सीटों पर हुए उपचुनाव पर विजय रुपाणी को बधाई दी है. पीएम ने कहा, ‘ गुजरात और भाजपा के लोगों के बीच बंधन अटूट है.’

पीएम ने यहा भी कहा,  ‘यह स्नेह फिर से 8 उप-चुनावों में देखा जा रहा है जहां भाजपा ने गुजरात में क्लीन स्वीप कर दी है. मैं गुजरात के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं विजय रुपाणी जी: के अंतर्गत काम कर रही स्थानीय इकाई और राज्य सरकार की सराहना करता हूं.’


11:05 PM: बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 183 के नतीजे घोषित.


10:45 PM: चिराग पासवान की लोजपा ने बिहार में एक विधानसभा सीट पर जीत हासिल की.


10:35 PM: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बिहार की 243 सीटों में से 170 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. राजद को 55, भाजपा को 48, जदयू को 29, कांग्रेस को 12 सीटों पर जीत मिली है.


10:10 PM: चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 159 सीटों के नतीजे आ गए हैं. आरजेडी ने 50 पर आरजेडी 47 पर बीजेपी, 28 पर जेडीयू और 10 सीट कांग्रेस ने जीता है.


10:10 PM: चुनाव आयोग किसी के दबाव में नहीं है. काफी संख्या में नतीजे प्राप्त हो चुके हैं. मतदान अंतिम चरण में हैं. मार्जिन बहुत कम है जिससे दोबारा गिनती की वजह से देर हो सकती है. जो समस्याएं हैं आब्जर्वर देख रहे हैं. कुछ चरण शेष हैं. 17 जगहों पर 5 से कम चरणों का मतदान बचा है. उपचुनाव की भी मतगणना अंतिम चरण में है. 149 सीटों के नतीजों आ चुके हैं. 97 के ट्रेंड्स दिए गए हैं. वेबसाइट पर नतीजों की जानकारी है, धांधली के आरोप को खारिज किया. मध्यरात्रि तक फिर से हो सकती है अंतिम अपडेट के सात प्रेस कॉन्फ्रेंस

10:02 PM: 95 फीसदी वोटों की गिनती पूरी. 5 फीसदी वोटों की गिनती के बाद होगी तस्वीर साफ.


09:37 PM: एआईएमआईएम के चीफ अससुद्दीन ओवैसी ने कहा उनकी पार्टी महागठबंधन की कम सीट की वजह नहीं हैं. उसकी कम सीट की वजह उनकी गलतियां हैं. राजनीतिक पार्टियों पर उन्होंने गठबंधन के लिए तवज्जो नहीं दिया. एनडीए को समर्थन के सवाल पर वह हां न में जवाब नहीं दिए. हालांकि एनडीए का विरोध करते दिखे.


09:30 PM: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी सीट जीती.


09:21 PM: आरजेडी सीपीआई (एमएल) का धांधली का आरोप.


08:18 PM: भाण्डेर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रक्षा संतराम सरौनियां ने कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को 161 मतों से पराजित किया. सुरखी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत ने कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू को 40,991 मतों से हराया. हाटपिपल्या विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल को 13,904 मतों से हराया.


08:13 PM: निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 8 बजे तक 3.40 करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है. लगभग 4.10 करोड़ वोट पड़े थे.


08:08 PM: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे.


8:03 PM: इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) नेता जीतन राम मांझी जीते.


7:58 PM: हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से तेज प्रताप यादव जीते.


7:46 PM: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार की 243 सीटों में से 37 के नतीजे आ चुके हैं. भाजपा को अभी तक 14, राजद को 9, कांग्रेस को 2, जदयू को 6 सीटों पर जीत मिली है.


7:36 PM: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से भाजपा के सतीश कुमार से आगे चल रहे हैं.


7:30 PM: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बांकीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के नितिन नबीन से पीछे चल रहे हैं.


7:16 PM: सुशील मोदी और बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके घर मिलने पहुंचे हैं.

7:07 PM: हसनपुर सीट से राजद के तेज प्रताप यादव जदयू के सिटिंग विधायक से आगे चल रहे हैं.


6:52 PM: तेज प्रताप यादव के ससुर और जदयू उम्मीदवार चंद्रिका राय परसा विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार छोटे लाल से हारे.


यह भी पढ़ें: UP में योगी का जलवा बरकरार- 7 में से 6 सीटों पर BJP को बढ़त, विपक्ष का वर्क फ्रॉम होम मोड नहीं आया काम


यह भी पढ़ें: 8 महीने से ‘टेंपररी सीएम’: शिवराज चौहान को एमपी में स्थिर सरकार का नेतृत्व करने के लिए नंबर मिले


6:45 PM: रूझानों में राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी. एनडीए को अभी भी बढ़त जारी.

6:30 PM: राजद के भोला यादव हायाघाट विधानसभा सीट पर भाजपा के राम चंद्र प्रसाद से हारे.

6:16 PM: राजद ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे Realtime data के अनुसार अभी हम 84 सीटों पर हम अभी आगे है. कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है. आप अंतिम समय तक डटे रहिए. उदाहरण दे रहे हैं जैसे महनार में 12 हज़ार, फतुआ 14 हज़ार और सूर्यगढ़ा 10 हज़ार से लीड़ कर रहे है लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है.’

6:10 PM: चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- कोरोना के चलते मतगणना व्यवस्था में बदलाव हुआ है. सामान्य समय से ज्यादा लगेगा नतीजे आने में.

6:00 PM: चुनाव आयोग के मुताबिक रूझानों में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी. 75 सीटों पर आगे हैं राजद. भाजपा 72 सीटों पर आगे.


5:51 PM: पटना में जदयू कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए. आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को बढ़त जारी है.

5:43 PM: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा ने चार, कांग्रेस ने 1, जदयू ने 2, राजद ने 2 और वीआईपी पार्टी ने 1 सीट पर जीत हासिल की है.


5:35 PM: अभी तक 2 करोड़ 60 लाख वोटों की गिनती पूरी. करीब 1 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती होनी बाकी. देर रात तक आ सकते हैं नतीजे.


5:25 PM: राजद नेता मनोज झा ने कहा- नंबर पलट रहा है. उन्होंने कहा अभी संदेशवाहक आए हैं बाद में तेजस्वी यादव खुद आएंगे.


5:15 PM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, ‘हमारी केंद्रीय टीम ने पाया कि बिहार चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कोविड नियमों जैसे मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइजेशन का पालन ठीक से नहीं हुआ. लेकिन बिहार ने इसमें सुधार किया.’

5:10 PM: 8 सीटों के आए नतीजे. भाजपा, जदयू, राजद ने जीती 2-2 सीटें, कांग्रेस और वीआईपी ने 1 सीट जीती.


5:00 PM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ये फिर से साबित हुआ ‘मोदी है तो मुमकिन है’.’ उन्होंने कहा कि भाजपा पर एक बार फिर से जनता ने मुहर लगाई है.


4:55 PM: चुनाव आयोग के मुताबिक जदयू ने अब तक दो सीटें जीतीं- कुशेश्वर स्थान और सकरा. भाजपा ने हायाघाट सीट जीती.

Image


4:45 PM: दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचने शुरू हुए पार्टी कार्यकर्ता. रूझानों में एनडीए को बढ़त जारी. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंच सकते हैं पार्टी दफ्तर. (सीएनएन न्यूज 18 के मुताबिक)


4:40 PM: कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया का विवादित ट्वीट. उन्होंने लिखा, ‘लगता है गरीब बिहारी मुफ्त वैक्सीन के लालच के चक्कर में आ गए है.’


4:30 PM: 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा 73 सीट, जदयू 43, राजद 71, कांग्रेस 21 और लोजपा 2 सीटों पर आगे. (सीएनएन टीवी 18 के मुताबिक)


4.15 PM: वोट शेयर में भी महागठबंधन से आगे निकली एनडीए. NDA के 36% वोट शेयर है, जबकि महागठबंधन 33% है. (सीएनएन टीवी 18 के मुताबिक)


4.11 PM: मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने एक सीट पर जीत हासिल की और 19 पर बढ़त बनाए हुए है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘एमपी की जनता का और मेरा आत्मीयता का, प्रेम का और स्नेह का रिश्ता है.’

‘ मुझे पूरा विश्वास था कि भाजपा को भारी विजय मिलने वाली है. जहां हम जीत रहे हैं वहां अधिकांश सीटों पर 40-50 हज़ार वोटों से जीत रहे हैं.


3.46PM: एनडीए को लगातार मिल रही बढ़त को देखते हुए आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को हताश न होते हुए काउंटिंग हॉल में बने रहने की सलाह दी है.

आरजेडी ने अपने हैंडल पर लिखा है, ‘हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें.


3.45 PM: चुनाव आयोग ने पहला परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें आरजेडी के ललित यादव दरभंगा ग्रामीण से जीत गए हैं. एनडीए 129 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जिसमें बीजेपी 73, जेडीयू-49, वीआईपी-5 और एचएएम-2 सीटों पर है जबकि महागठबंधन 103 सीटों पर आगे है. आरजेडी (1 सीट पर जीत चुकी है), कांग्रेस 20 और लेफ्ट 18 पर लगातार बढ़त बनाए हुए है.


3.40 PM:  कस्बा, अलीनगर, बरहरा. अत्री और मधेपुरा में जबरदस्त टक्कर, वोटों का मार्जिन महज 500 का. 50 फीसदी वोट गिने जा चुके हैं.

अब तक एनडीए ने 22 सीटें जीती और महागठबंधन ने 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. (सीएनएन न्यूज18 के मुताबिक)


3.21 PM: काशगंज से एआईएमआईएम के क्वामरुल होदा कांग्रेस के इजहारुल हुसैन से पीछे चल रहे हैं.


3.20 PM: अब तक गिने गए 35% वोट, रूझान लगातार एनडीए की तरफ बना हुआ है.


3.10 PM: लगातार बढ़त की ओर एनडीए, दोपहर तीन बजे के रुझानों में एनडीए 128 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें बीजेपी 73, जेडीयू-49 और वीआईपी-5 और एचएएम-1 पर बढ़त बनाए हुए हैं. 

जबकि महागठबंधन 105 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जिसमें आरजेडी 67, कांग्रे-20 और वामपंथी दल 18 सीटों पर आगे हैं. बीएसपी-2,एआईएमआईएम-2 और एलजेपी -2 और इंडीपेंडेंट चार सीटों पर आगे चल रहे हैं.


3.05 PM: अररिया कांग्रेस के उम्मीदवार अब्दुर रहमान आगे चल रहे हैं वहीं जमुई से बीजेपी की श्रेयसी सिंह 15000 वोटों से आगे चल रही हैं.


2.45 PM: बिजेंद्र प्रसाद यादव सुपौल सीट से विधायक और नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं सुपौल से जीत दर्ज कर ली है.


2.45 PM:बिहार में विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस पार्टी 70 सीटों में से सिर्फ 21 सीटों पर आगे चल रही है.


2. 38 PM: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, तेजस्वी यादव, जो महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं, भाजपा के सतीश कुमार से लगभग 6,525 मतों से आगे चल रहे हैं.


2. 30 PM: पटना में जद(यू) पार्टी ऑफिस के बाह कार्यकर्ता खुशी मनाने लगे हैं क्योंकि एनडीए लगातार बढ़त बनाए हुए है.


2. 30 PM: #MadhyaPradeshBypolls: 21 सीटों पर भाजपा आगे, 6 पर कांग्रेस और एक पर बसपा.

230 सदस्यीय राज्य विधानसभा में, वर्तमान में भाजपा के पास 107 और कांग्रेस के पास 87 विधायक हैं.


2.20PM:  एनडीए 126 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि महागठबंधन 104 सीटों पर आगे चल रही है.


2.15PM:एनडीए मिथिलांचल, सीमांचल और तिरहुत में भी बढ़त बनाए हुए है.


2.10PM: बिहार विधानसभा चुनाव का पहले नतीजे में बीजेपी ने मारी बाजी,  दरभंगा के केवटी सीट पर BJP के मदन झा ने जीत का खाता खोल दिया है उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को हराया है.


2.05PM: पटना बीजेपी कार्यालय के बाहर लगातार एनडीए की बढ़त को देखते हुए समर्थक झूम रहे हैं. एक भाजपा ने शंखनाद कर खुशी जताई.


1.55 PM: बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा, ‘करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े हैं, अब तक 92 लाख वोट गिने जा चुके हैं. पहले 25-26 राउंड मतगणना  हुआ करती थी, इस बार यह लगभग 35 राउंड होनी हैं. ऐसा अनुमान है कि मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी.’


यह भी पढें: कोविड प्रोटोकॉल के कारण गिनती में हो रही देरी, देर रात तक आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे: चुनाव आयोग


1.49 PM: रुझानों को देखते हुए राजद सांसद मनोझ झा बोले, अभी इंतजार कीजिए हम आपसे कुछ घंटों में मिलेंगे और यह साबित करेंगे कि हमने वही किया जो हमने कहा था

राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन 103 सीटों पर आगे है और एनडीए 125 से पर आगे चल रही है.


1.41 PM: एनडीए 131 सीटों पर तो महागठबंधन 104 सीटों पर आगे चल रहा है.


1.38 PM: चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में 1 करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है. चुनाव नतीजों में देरी हो सकती है. रात तक पूरे नतीजे आने की उम्मीद. कोरोना प्रोटोकॉल के कारण हो रही है देरी.


1.36 PM: एनडीए 128 सीटों पर तो महागठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रहा है.


1.08 PM: एनडीए 127 सीटों पर तो महागठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रहा है.


1.08 PM: बिहार में 12.37 तक लगभग 20% के ऊपर मतदान हुआ है, मतगणना देर शाम तक चल सकती है.


12.55PM: बिहार विधानसभा चुनाव में दिख रही है उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर, 55  से ज्यादा सीटों पर 1000 वोटों का अंतर, करीब 30 सीटों पर 500 से कम वोटों का अंतर.


यह भी पढ़ें: बिहार LIVE : LSE से पढ़ीं पुष्पम प्रिया चौधरी बांकीपुर सीट पर 6,171 वोटों से पीछे चल रहीं


12.45PM: कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण सिंह पटना साहेब सीट परभाजपा नेता और राज्य मंत्री नंद किशोर यादव से 2826 वोटों से आगे चल रहे हैं.


12.40PM: सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा नेताओं ने अपने भोपाल कार्यालय में मिठाइयों का आदान-प्रदान  शुरू कर दिया है. क्योंकि रुझानों में पार्टी 28 सीटों में से 19 सीटों पर आगे चल रही है.

कांग्रेस 8 और बसपा एक पर आगे चल रही है.

230 सदस्यीय विधानसभा में, वर्तमान में भाजपा के पास 107 विधायक और कांग्रेस 87 हैं.#MadhyaPradeshBypolls


12.35PM: सभी 243 सीटों के लिए चुनाव आयोग का रुझान: एनडीए 127 सीटों पर आगे – बीजेपी 73, जेडीयू 47, विकासशील इंसां 7 पर.

100 सीटों पर महागठबंधन आगे – राजद 61, कांग्रेस 20, वाम 19

एक पर बसपा, तीन पर AIMIM, पांच पर LJP और सात पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस के मशकूर उस्मानी दरभंगा की जाले सीट पर 3,402 वोटों से पीछे चल रहे


12.33 PM: तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.


12.11PM: एनडीए का रुझान देखते हुए बीजेपी के समर्थक और कार्यकर्ता पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में एकत्रित होने शुरू हो गए हैं.


12.11PM:27 सीटों पर, वोट का मार्जिन 500-1,000 वोटों से भी कम है.


12.00: यह भी पढ़ें:BIHAR LIVE:  मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में इस्तीफा देने वाली JDU की मंजू वर्मा 1,439 वोटों से पीछे चल रहीं


11.58AM : बिहार के मंत्री और भाजपा नेता विनोद नारायण झा बेनीपट्टी सीट से 6,000 वोटों से आगे. पीटीआई की रिपोर्ट


11.57AM : उत्तरप्रदेश उपचुनाव: पांच सीटों पर भाजपा, समाजवादी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार एक – एक सीटों पर आगे चल रहे हैं.


11.55AM : बिहार में अब तक मतगणना के 5 राउंड पूरे हो चुके हैं. 50 लाख वोटों की गिनती की गई है और आगे 20 और दौर की गिनती की जानी हैं.


11.50AM : चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार 8 गुजरात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी आगे चल रही है.


11.43 AM: एनडीए 243 सीटों में से 238 के लिए चुनाव के रुझानों के अनुसार, आधे रास्ते को पार कर गया, 125 सीटों पर आगे – भाजपा 70, जेडीयू 48, वीआईपी 6, एचएएम 1

101 सीटों पर महागठबंधन आगे – राजद 62, कांग्रेस 20, वाम 19

बीएसपी 1 पर, AIMIM 2 पर, LJP 5 पर और निर्दलीय भी 4 पर आगे


यह भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में रूझानों में भाजपा दोनों सीटों पर आगे


11.21 AM: 243 सीटों में से 230 के लिए चुनाव आयोग का रुझान: एनडीए 119 सीटों पर आगे – बीजेपी 61, जेडीयू 51, विकासशील इन्सान पार्टी 6, एचएएम (HAM) -1

100 सीटों पर महागठबंधन आगे – राजद 62, कांग्रेस 20, वाम 18 पर बढ़त बनाए हुए है.

बसपा और एआईएमआईएम के पास एक-एक सीट पर, लोजपा की पांच और निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या चार पर बनी हुई है.


यह भी पढ़ें: 11 राज्यों की 58 सीटों पर उपचुनावों के नतीजे आज, ज्यादातर सीटों पर BJP आगे



11.20 AM: छत्तीसगढ़ विधानसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.


11.10 AM: राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव पटना साहेब सीट से पीछे हैं.


11.00 AM: कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा – पार्टी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे- चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बांकीपुर सीट से भाजपा के नितिन नबीन से पीछे.


सुबह 11:00 बजे के रुझान में एनडीए 121 सीटों पर आगे, 113 में महागठबंधन


10.57AM: 243 सीटों में से 200 के लिए चुनाव आयोग के रुझान: एनडीए 102 सीटों पर आगे – बीजेपी 54, जेडीयू -42, विकासलाल इंसां पार्टी -5, एचएएम -1

88 सीटों पर महागठबंधन आगे – राजद 57, कांग्रेस 17, वाम 14

एक सीट पर बसपा, 4 पर लोजपा, जबकि 3 पर AIMIM 2 और निर्दलीय पर आगे है.


10.40AM: चुनाव आयोग ने 243 सीटों में से 189 के रुझान को जारी कर दिया है. रुझान के अनुसार, एनडीए 97 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा-53, जेडीयू-39, विकासशील इंसान पार्टी-5 सीट पर आगे है.

महागठबंधन 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राजद-54, कांग्रेस-14, वामदल-14 सीटों पर आगे चल रही है.

वहीं एक सीट पर बीएसपी, चार पर लोजपा, दो पर एआईएमआईएम और तीन पर निर्दलीय आगे हैं.


10.27AM: तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. वह 727 वोटों से आगे चल रहे हैं


10.15 AM:एनडीए अब 112  पर और महागठबंधन 109 सीटों पर आगे है


10.10 AM:VIP के मुकेश साहनी सिमरी बख्तियारपुर से आगे चल रहे हैं, हसनपुर सीट से तेजप्रताप यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.


10.04 AM: एनडीए 105 सीटों पर आगे, महागठबंधन 109 सीटों पर और एलजेपी 5 सीटों पर आगे.


9.58 AM: जदयू नेता के.सी. त्यागी ने टीवी पर हार का स्वीकार की और कहा, हम कोविड की वजह से हार गए हैं लेकिन त्यागी ने यह भी कहा कि ब्रांड नीतीश बरकरार है.


9.50 AM: बिहार के सीमांचल बेल्ट में एनडीए काफी आगे चल रही है जबकि जद (यू) नालंदा और वाल्मीकि नगर में बढ़त बनाए हुए है.


9.46 AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी के जमुई से उम्मीदवार श्रेयसी सिंह आरजेडी के विजय प्रकाश से 1323 वोटों से आगे निकलीं


9.41 AM: आरजेडी के तेज प्रताप समस्तीपुर के हसनपुर से शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं उन्होंने जेडीयू के राजकुमार और एलजेपी के मनीष कुमार को पीछे छोड़ दिया है.


09:37 AM: एनडीए से महागठबंधन निकली थोड़ी आगे.101 के आंकड़े पर पहुंची


9.35 AM: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: 7 विधानसभा सीटों में से दो पर भाजपा और एक पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. (समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक)


यह भी पढ़ें: MP विधानसभा उपचुनाव के 28 सीटों के लिए मतगणना शुरू, भाजपा 6 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे


9.30 AM:: मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों में से 2 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी.


9. 27 AM: बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए अब 98 सीटों पर और महागठबंधन 93 में आगे है.


9. 23 AM: 9 सीटों पर भाजपा, 5 सीटों पर आरजेडी, 5 सीटों पर जेडीयू, 3 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.


Bihar election early trends


यह भी पढ़ें: 2022 विधानसभा चुनाव की दशा-दिशा तय करेंगे UP उपचुनाव के नतीजे, योगी की साख दांव पर


9. 10 AM: भारत निर्वाचन आयोग के मु​ताबिक बिहार विधानसभा की 5 सीटों पर भाजपा, 2 सीटों पर जेडीयू और 1-1 सीट पर बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और विकासशील इंसान पार्टी आगे चल रही है.


9. 05 AM: एनडीए 76 सीटों पर और महागठबंधन 77 सीटों पर आगे चल रहा है


9. 00 AM: भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी दरभंगा विधानसभा सीट पर आगे चल रही है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी.


8. 50 AM: शुरुआती रुझानों में जेडी (यू) 28 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 34 सीटों पर आगे चल रही है. एनडीए गठबंधन 62 सीटों पर आगे चल रहा है.


8. 42 AM: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. अभी तक 108 सीटों के रुझान  समाने आए हैं. जिसमें जेडीयू+ 52, आरजेडी- 52 पर एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही है वही एलजेपी ने भी अपना खाता खोलते हुए एक सीट पर बढ़त बना ली है.


8.37 AM: अभी तक भाजपा 17 सीटों पर आगे चल रही है जबकि जेडी (यू) 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

वहीं शुरुआती रुझानों में एनडीए 27 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन ने एनडीए को पीछे करना शुरू कर दिया है और 32 सीटों पर आगे चल रहा है. (टीवी-18के मुताबिक)


भारतीय जनता पार्टी के नेता शहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया और कहा – जीतेगा एनडीए. जीतेगा बिहार


8.25 AM: सीएनजी-आईबीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मगध से एनडीए 2 सीटों पर आगे है, 1 में महागठबंधन आगे है.


8.20 AM: पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज में वोटो की गिनती चल रही है.


8.15 AM : शुरुआती गिनती में एनडीए आगे जाती दिखाई दे रही है.


8.00 AM : वोटो की गिनती शुरू

बिहार के 243 विधानसभा सीटों और 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटो की गिनती शुरू हो गई है.


यह भी पढ़ें: क्या नीतीश कुमार के लिए बिहार चुनाव का नतीजा ‘अंत भला तो सब भला’ जैसा साबित होगा


7.45 AM : अनुग्रह नारायण कॉलेज का स्ट्रांग रूम खुला

पटना में अनुग्रह नारायण कॉलेज में बनाया गया स्ट्रांग रूम खोल दिया गया है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.

7.40 AM: मतगणना केंद्र के बाहर जुटने लगे समर्थक

बिहार में सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होनी है. उससे पहले ही मतदान केंद्र पर कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखाई देने लगी है. पटना के मतगणना केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं.

तीन चरणों में हुआ बिहार विधानसभा चुनाव

कोरोनावायरस महामारी के बीच बिहार विधानसभा के लिए तीन चरणों में हुआ मतदान शनिवार 7 नवंबर को पूरा हुआ था. इस बार वोटिंग टर्नआउट करीब 57.05 फीसदी रहा जो 2015 में हुए मतदान से थोड़ा ही अधिक था. महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुष मतदाताओं की तुलना में पांच फीसदी ज्यादा यानी 59.69 फीसदी रही.

आज के नतीजे पिछले हफ्ते एक रैली में इसे अपना आखिरी चुनाव बताने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाग्य का फैसला भी करेंगे. 115 सीटों पर प्रत्याशी उतारने वाली नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड भारतीय जनता पार्टी (110), विकासशील इंसान पार्टी (11) और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (7) के साथ गठबंधन के तहत चुनाव मैदान में है.

राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनावी भाग्य आजमा रहे महागठबंधन के तहत राजद ने 144, कांग्रेस ने 70, सीबीआई-एमएल ने 19, सीपीआई ने 6 और सीपीएम ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. साथ ही कई और पार्टियां भी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही थीं जिसमें पहली बार अकेले मैदान में उतरी चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी भी शामिल है. लोजपा ने 137 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे.

एग्जिट पोल ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को बढ़त दी है, कुछ सर्वेक्षणों में विपक्षी मोर्चे के लिए स्पष्ट बहुमत की भविष्यवाणी तक की गई है.

बिहार विधानसभा के लिए मतदान तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को हुआ था. पहले चरण में 70, दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान हुआ था. 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है. वोटों की गिनती 38 जिलों के कुल 55 मतगणना केंद्रों पर हो रही है.


यह भी पढ़ें: बिहार में जीत हो या हार, बीजेपी प्रदेश की राजनीति में अपनी जगह मजबूत करेगी चाहे ये नीतीश की कीमत पर ही क्यों न हो


share & View comments