scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिनीतीश बोले- लालू प्रसाद को बेवजह परेशान किया जा रहा, केंद्र में बैठे लोग सबके साथ ऐसा कर रहे

नीतीश बोले- लालू प्रसाद को बेवजह परेशान किया जा रहा, केंद्र में बैठे लोग सबके साथ ऐसा कर रहे

बिहारी के सीएम नीतीश ने राज्य में जाति जनगणना को लेकर कहा, "बिहार की जाति जनगणना जब प्रकाशित होगी तो हर कोई इसका विश्लेषण करेगा. बहुत सारे राज्य भी इसे करना चाहते हैं..."

Text Size:

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद की जमानत के खिलाफ सीबीआई के सुप्रीम कोर्ट जाने पर कहा कि उन्हें बेजवह परेशान किया जा रहा है. केंद्र सरकार में बैठे लोग हर किसी को इसी तरह से परेशान कर रहे हैं. उन्होंने ये बातें पत्रकारों द्वारा पूछे एक सवाल पर कही.

नीतीश कुमार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल आयोग के अध्यक्ष स्व. बी.पी. मंडल की जयंती पर आज पटना में राजकीय समारोह शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर भी मौजूद थे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कहा, “वो तो ऐसे ही तंग कर रही है. वो जानबूझकर तंग करती है. जो सेंटर में आजकल लोग हैं वो सब को तंग ही कर रहे हैं. वे किसी को छोड़ नहीं रहे हैं.”

गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव की हाल में हुई सर्जरी की वजह से उन्हें जमानत मिली है, वह जेल से बाहर हैं. सीबीआई इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची है और अब उनकी जमानत समाप्त करने की मांग की है.

लालू प्रसाद यादव 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों के बैठक में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्हें 2024 में मोदी के सत्ता से जाने की बात कही थी. यह गठबंधन की दूसरी बैठक थी, जिसमें इसका नाम ‘INDIA’ तय हुआ था. पहली बैठक नीतीश के नेतृत्व में पटना में हुई थी. इसमें भी प्रसाद शामिल हुए थे. गठबंधन की तीसरी बैठक महाराष्ट्र में 31 अगस्त और 1 सितम्बर को प्रस्तावित है, जिसमें पार्टी का रोडमैप, समनव्य कमेटी व संयोजक का नाम तय होने की बात कही जा रही है. लालू प्रसाद ने इस बैठक में भी शामिल होने की बात कही है. साथ ही वे लगातार भाजपा पर हमला बोल रहे हैं.

नीतीश बोले- बिहार की तरह कई राज्य जाति जनगणना करना चाहते हैं

वहीं बिहारी के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में जाति जनगणना को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “बिहार की जाति जनगणना जब प्रकाशित होगी तो हर कोई इसका विश्लेषण करेगा. बहुत सारे राज्य भी इसे करना चाहते हैं…ये मॉडल बनेगा देश में. हमने अचानक ही इसे घोषित नहीं कर दिया. यह सबके हित में है.”

इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बाकी अन्य नेता भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें : बिहार में मल्लाह वोटों पर दांव, ‘जबरदस्त सौदेबाजी’ करने वाले मुकेश सहनी बीजेपी के लिए एक कठिन चुनौती हैं


 

share & View comments