scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमराजनीतिबिहार में सरकार बनाने वाले नड्डा के बयान पर तेजस्वी ने कहा- राज्य में उन्हें कोई जानता भी नहीं

बिहार में सरकार बनाने वाले नड्डा के बयान पर तेजस्वी ने कहा- राज्य में उन्हें कोई जानता भी नहीं

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने वैशाली के पेरू हाई स्कूल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा कि अब राज्य में भाजपा के लिए सरकार बनाने का समय आ गया है.

यादव ने मंगलवार को कहा, ‘भाजपा के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने पहले भी ऐसा कहा था लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया. उन्हें असल तथ्यों पर बात करनी चाहिए. बिहार के लोग भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के बारे में नहीं जानते हैं.’

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने वैशाली के पेरू हाई स्कूल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

नड्डा ने कहा, ‘नीतीश जी ने जो भी फैसला किया वो उनको मुबारक वे जाने कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. उन्होंने बिहार की जनता के जनादेश का निरादर किया है, अपमान किया है और उन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया है. प्रजातांत्रिक तरीके से इसका जवाब दिया जाएगा.’

रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘अब बिहार में जंगलराज आ गया है. सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन कर रहा है, ये ही नहीं पता चल पा रहा? बिहार की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं, प्रशासनिक रूप से ठप हो गई हैं.’

नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, ‘उनको(भाजपा को) देश के लिए कुछ नहीं करना, अपने लिए ही काम करना है. इसलिए हम अलग हुए थे… अभी वह (कांग्रेस) अपनी यात्रा कर लें उसके बाद उनके साथ बैठेंगे. हमें पार्टी की यात्रा से मतलब नहीं है.’

गौरतलब है कि 4 जनवरी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में समाधान यात्रा निकालेंगे जिसका उद्देश्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को समझना है.


यह भी पढ़ें: ‘व्यापक जनहित हासिल करने की कोशिश’- सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले का किया विश्लेषण


 

share & View comments