scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिसोनिया का मोदी पर हमला- देश में आज अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है, कहां गया विकास

सोनिया का मोदी पर हमला- देश में आज अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है, कहां गया विकास

कांग्रेस की भारत बचाओं रैली में पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह ने कहा, पीएम मोदी ने लोगों से झूठे वादे किए थे. वह वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में शनिवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, आज देश की हालत बहुत गंभीर है. हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अपने घरों से बाहर निकलें और इसके खिलाफ आंदोलन करें. आज समय आ गया है कि देश को बचाने के लिए हमें कठोर संघर्ष करना होगा. युवा आज बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं. युवाओं की नौकरियां जा रही हैं. उनके सामने अंधेरा ही अंधेरा है.

सोनिया ने कहा, किसानों को फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. छोटे करोबारी मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बर्बाद हो रहे हैं. वो लोग बैंकों का कर्ज नहीं दे पा रहे हैं. पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं.


यह भी पढ़े: भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी बोले- मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, मर जाऊंगा पर माफी नहीं मांगूंगा


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, महिलाओं पर जो आत्याचार हो रहा है उसको देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है. आज तो देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है. आज पूरा देश पूछ रहा है कि कहां गया सबका साथ सबका विकास. अर्थव्यवस्था क्यों तबाह हो गई. इस बात की जांच होनाी चाहिए. जिस काला धन को लाने के लिए नोटबंदी की थी वो कालाधान बाहर क्यों नहीं आया. वो कालाधन किसके पास है. जीएसटी के बाद सरकार का खजाना खाली क्यों हो गया.

सोनिया गांधी ने रैली में कहा आज देश में ऐसा माहौल हो गया है कि जब मन करे कोई धारा लगा दो, हटा दो, प्रदेश का नक्शा बदल दो, बिना बहस कोई भी विधेयक बदल दो, जहां चाहे वहां राष्ट्रपति शासन लगा दो. ये हर रोज संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मोदी-शाह को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि जो नागरिकता कानून वो लाए हैं वह भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा.

वहीं, रैली को संबोधित करते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा, आज से करीब छह वर्ष पूर्व पीएम मोदी ने देश की जनता को बड़े बड़े सपने दिखाए थे. किसानों से वादा किया था कि उनकी आमदनी दोगुनी होगी. युवाओं से वादा किया था कि हम हर साल दो करोड़ नए रोजगार मुहैया कराएंगे. अब यह साबित हो गया कि वो सारे वादे झूठे थे. देश की जनता को गुमराह करने के लिए जो वादे किए उसकों पूरा करने में नाकाम रहे.

share & View comments