scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'मुझे मारो, जेल भेजो, मैं तैयार हूं', विजिलेंस समन को लेकर पूर्व CM चन्नी ने मान सरकार पर साधा निशाना

‘मुझे मारो, जेल भेजो, मैं तैयार हूं’, विजिलेंस समन को लेकर पूर्व CM चन्नी ने मान सरकार पर साधा निशाना

चन्नी ने अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा, "मेरे नाम पर एक भी जमीन नहीं है. फिर मुझे क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है?"

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को तलब किया.

चन्नी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. विजिलेंस ने आज मुझे बुलाया है. मुझे शुरू में 20 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने मुझे आज तब बुलाया जब सभी कार्यालय बंद हैं (बैसाखी के कारण).”

चन्नी ने आगे कहा कि ‘मैं वहां अकेला जाऊंगा, तुम मुझे मार सकते हो, मुझे जेल भेज सकते हो, जो चाहे करो. मुझे मौत का डर नहीं है. मैं तैयार हूं.’

अपने संबोधन के दौरान भावुक होते हुए पूर्व सीएम चन्नी ने कहा, “मैंने हमेशा पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी. मैं अपने समुदाय के बल पर चुनाव लड़ा.”

उन्होंने कहा, प्रेस के पास कोई स्वतंत्रता नहीं है क्योंकि ‘आप’ की सरकार ने कई चैनलों को बंद कर दिया है. आटा-दाल योजना की कीमत पर बिजली मुफ्त कर दी गई है.

चन्नी ने आगे कहा, “इस सरकार ने पंजाब की संस्कृति को खराब कर दिया है, यह लोकतंत्र है या अराजकता?”

विभाग द्वारा समन किए जाने पर सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम ने कहा, “मैं केवल तीन महीने के लिए मुख्यमंत्री था. मैंने क्या अपराध किया है?”

पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने राहुल गांधी से कहा, आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाकर मुश्किल में डाल दिया. हर दूसरे दिन कोई न कोई सूचना मेरे दरवाजे पर आती है. कल मुझे तीन नोटिस मिले.

चन्नी ने अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा, “मेरे नाम पर एक भी जमीन नहीं है. फिर मुझे क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है?”

अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए चन्नी ने कहा, “मैंने आज तक एक पैसा (रिश्वत) नहीं लिया है. सरकार ने मुझ पर तीन करोड़ रुपये के वाहन होने का आरोप लगाया है. मुझे दिखाओ कि वे वाहन कहां हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं जानता हूं कि मैं दोषी नहीं हूं लेकिन वे मुझे सलाखों के पीछे डालने पर तुले हुए हैं. मैं हमेशा पंजाब के लोगों के लिए खड़ा रहा हूं और देखिए बदले में मुझे क्या मिल रहा है.”


यह भी पढ़ें: ‘यह कहना गलत है कि मुझे येदियुरप्पा का बेटा होने से टिकट मिला’, कर्नाटक चुनाव को लेकर बोले विजयेंद्र


share & View comments