scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिभवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी को भारी बढ़त, CM बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी

भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी को भारी बढ़त, CM बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी

तृणमूल कांग्रेस मुर्शिदाबाद की समसेरगंज और जांगीपुर सीटों पर भी आगे चल रही है. इन दोनों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना चल रही है.

Text Size:

कोलकाता: निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव में 10वें चरण की मतगणना के बाद 31,645 मतों से आगे चल रही हैं. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.

तृणमूल कांग्रेस मुर्शिदाबाद की समसेरगंज और जांगीपुर सीटों पर भी आगे चल रही है. इन दोनों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना चल रही है.

चौथे चरण की मतगणना के बाद आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट से टीएमसी की उम्मीदवार बनर्जी को 16,397 मत मिले हैं. उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल को 3,962 मत जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के श्रीजीब बिस्वास को 315 मत मिले हैं.

भवानीपुर में कुल 21 चरणों में मतगणना होगी. बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना होगा.

समसेरगंज में टीएमसी उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम पांचवें चरण की मतगणना के बाद 3,768 मतों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 19,751 मत मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जैदुर रहमान को 15,983 वोट मिले हैं.

जांगीपुर में टीएमसी प्रत्याशी जाकिर हुसैन दूसरे चरण की मतगणना के बाद 4,715 वोटों से आगे चल रहे हैं. हुसैन को 9,213 मत मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सुजीत दास को 4,498 वोट मिले हैं. गौरतलब है कि इन सीटों पर मतदान 30 सितंबर को हुआ था.


यह भी पढ़ें: गोरखपुर के होटल के रूम नं. 512 में क्या हुआ था, जहां पुलिस ने UP के कारोबारी की ‘हत्या’ कर दी थी


 

share & View comments