scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमराजनीतितमिलनाडु चुनाव से पहले शशिकला ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान

तमिलनाडु चुनाव से पहले शशिकला ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान

शशिकला ने एआईडीएमके कैडर से एकजुट रहकर डीएमके को चुनावों में हराने को कहा है. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी सत्ता और पद का लक्ष्य नहीं रखा.'

Text Size:

नई दिल्ली: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी रहीं वीके शशिकला ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

बयान जारी कर उन्होंने एआईडीएमके कैडर से एकजुट रहकर डीएमके को चुनावों में हराने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी सत्ता और पद का लक्ष्य नहीं रखा.’

वी के शशिकला ने कहा, वह ‘राजनीति से दूर रहेंगी’ और दिवंगत जयललिता के ‘सुनहरे राज’ के लिए प्रार्थना करेंगी.

इसी साल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है.

शशिकला लंबे समय तक जेल में रहीं और 27 जनवरी को उनकी रिहाई हुई थी. आय से अधिक 66 करोड़ रुपए की संपत्ति मामले में फरवरी 2017 से वो पारापन्ना अग्रहारा के केन्द्रीय कारागार में बंद थीं.

भाजपा ने बुधवार को कहा था कि वीके शशिकला को छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ दल के अगुवाई वाले गठबंधन में शामिल करना है या नहीं, इस पर अन्नाद्रमुक को निर्णय लेना है. इस पर अन्नाद्रमुक ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह न तो शशिकला को और न ही उनके रिश्तेदार टीटीवी दिनाकरण नीत अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम को पार्टी में और न ही चुनाव के लिए किए गए गठबंधन में शामिल करेगी.


यह भी पढ़ें: लाइव पॉडकास्ट में कॉलर द्वारा PM मोदी को गाली देने पर BBC ने माफी मांगी, एपिसोड को एडिट किया


 

share & View comments