scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिनामांकन के पहले वैभव गहलोत ने किए अंबाजी माता के दर्शन, कहा- जनता बीजेपी को वोट देकर पछता रही है

नामांकन के पहले वैभव गहलोत ने किए अंबाजी माता के दर्शन, कहा- जनता बीजेपी को वोट देकर पछता रही है

वैभव गहलोत ने कहा, 'जालोर की जनता ने भाजपा को खूब मौके दिए और 20 साल का लंबा वक्त दिया. इन दो दशकों में भाजपा सांसदों द्वारा जिस तरह का विकास जालोर-सिरोही का कराना चाहिए था, नहीं हुआ.

Text Size:

27 मार्च, जालोर: जालोर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने आज अंबाजी माता शक्तिपीठ में मत्था टेक कर दर्शन लाभ लिया. उन्होंने कहा कि माताजी के आशीर्वाद से उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत अवश्य मिलेगी. वैभव 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने आज आबूरोड के सुरपगला में जनसंवाद के दौरान यह जानकारी दी. वैभव ने कहा, ‘पिछली कांग्रेस सरकार ने जनता के हित के लिए काफी काम किया, कई योजनाओं का संचालन किया. लेकिन भाजपा सरकार द्वारा अब योजनाएं बंद की जा रही हैं, उनमें मिलने वाला लाभ कम किया जा रहा है, लोगों को रोजगार से हटाया जा रहा है. चिरंजीवी का लाभ नहीं मिलने से आमजन बहुत परेशान है. बीमार इलाज के लिए भटक रहा है. इससे जनता में भाजपा को लेकर नाराजगी पनप चुकी है. जनता में पश्चाताप का माहौल है कि उसने भाजपा को वोट क्यों दिया. इसका फायदा लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिलेगा. वैभव गहलोत 28-29 मार्च को आहोर क्षेत्र में गांवों के दौरे पर रहेंगे.’

मैं आपके मान-सम्मान, सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा

आबूरोड में जनसंपर्क के दौरान वैभव ने कहा कि वह जालोर, सांचौर और सिरोही जिलों के लोगों के सुख-दुख और मान-सम्मान में हमेशा खड़े रहेंगे और उनकी हर परेशानी को दूर करने की भरसक कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि जालोर-सिरोही अब तक काफी पिछड़ा रहा है, लेकिन अब जालोर-सिरोही क्षेत्र को विकसित करना है और जनता के सहयोग से वे इस लक्ष्य को पूरा करके ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को वे नामांकन करने जा रहे हैं और अधिक से अधिक लोगों को उनके नामांकन में शामिल होना है.

20 साल जनता ने मौका दिया, तब भी भाजपा ने जालोर की उपेक्षा की

वैभव ने कहा, ‘जालोर की जनता ने भाजपा को खूब मौके दिए और 20 साल का लंबा वक्त दिया. इन दो दशकों में भाजपा सांसदों द्वारा जिस तरह का विकास जालोर-सिरोही का कराना चाहिए था, नहीं हुआ. जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा की गई. दुख के साथ कहना पड़ता है कि पिछले तीन साल से सांसद रहे देवजी पटेल तो गांवों में लोगों से मिलने तक नहीं आए.’ उन्होंने कहा कि बीते दिनों दक्षिण के राज्यों में रह रहे जालोर-सिरोही के प्रवासी भाईयों से संवाद हुआ तो उन्होंने यही शिकायत की कि बरसों से प्रवासी राजस्थानियों के लिए ट्रेन कनेक्टिविटी ही नहीं है. राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्टिविटी नहीं है. वैभव ने कहा कि अब मैं इस समस्या को दूर करके ही दम लूंगा.

पेट्रोल-डीजल के दाम अभी भी दूसरे राज्यों से बहुत ज्यादा

वैभव ने कहा कि अभी भी राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम दूसरे राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा है. भाजपा ने पेट्रोल-डीजल के दाम में जो कटौती की है, वह एक दिखावा है और उससे आम जनता को कोई खास फायदा नहीं हुआ है. फायदा तब मिलता जब वैट में अधिक कटौती कर दाम दूसरे राज्यों के बराबर लाए जाते.


यह भी पढ़ेंः प्रज्ञा ठाकुर, हेगड़े और रमेश बिधूड़ी -हिंदुत्व के फायरब्रांड नेताओं का आखिर क्यों टिकट काट रही बीजेपी 


 

share & View comments