scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमराजनीतिआचार संहिता से पहले चुनावी राज्यों में शिलान्यास की होड़ ,पीएम करेंगे ताबड़तोड़ उद्घाटन

आचार संहिता से पहले चुनावी राज्यों में शिलान्यास की होड़ ,पीएम करेंगे ताबड़तोड़ उद्घाटन

चुनावी आचार संहिता लगने से पहले महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में पीएम मोदी की रैलियां चुनावी मौसम में गर्मी बढ़ाने की रणनीति के तहत रखी गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र, हरियाणा में चुनाव प्रचार का पहला चरण पूरा हो चुका है और अब प्रधानमंत्री मोदी सीधे प्रचार अभियान में गर्मी लाने के लिए खुद तीनों भाजपा शासित राज्यों में उतर रहें हैं. प्रधानमंत्री अपने अभियान की शुरुआत 7 सितंबर से महाराष्ट्र से कर रहे हैं. जहां वे नागपुर और मुंबई में मेट्रो परियोजना और औरंगाबाद में मुंबई दिल्ली इंड्रस्टियल कॉरीडोर की आधारशिला रखेंगे.

हरियाणा में पीएम 8 सितंबर को रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा की समापन रैली को संबोधित करेंगें, वहीं झारखंड की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री 12 सितंबर को विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे.

आचार संहिता से पहले शिलान्यास की होड़

सात सितंबर की सुबह प्रधानमंत्री मोदी तीन मेट्रोलाईन का उद्घाटन करेंगे, मुंबई में चूनाभट्टी ओवरपास का उद्घाटन करेंगे, साथ ही एमएमआरडीए द्वारा मेट्रो संचालन के लिए बने भवन का भी उद्घाटन करेंगें.

वहां से पीएम दोपहर में औरंगाबाद जाएंगे जहां दिल्ली इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के एक हिस्से की आधारशिला रखेगें तो शाम में नागपुर में प्रधानमंत्री ब्रॉड गेज मेट्रो लाईन की आधारशिला रखेंगे, जो आने वाले दिनों में नागपुर को वर्धा रामटेक भंडारा से जोड़ेगा. नागपुर में पीएम सिन्दी ड्राई पोर्ट में बनने वाले मेट्रो रेल कोच फ़ैक्टरी की भी आधारशिला रखेंगे. इसी दिन नागपुर में मोदी प्रधानमंत्री लघु व्यापारी पेंशन योजना की भी शुरुआत करेंगें.

हरियाणा में 3 लाख पन्ना प्रमुख को संबोधित करेगें मोदी

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की 22 दिनों की जन आर्शीवाद यात्रा के समापन समारोह में भाजपा ने 3 लाख पन्ना प्रमुखों को रैली में आने का न्यौता दिया है. भाजपा के रैली इंचार्ज संजय भाटिया बताते हैं, ‘हरियाणा में 19,000 बूथ केन्द्र हैं जिनमें से हमने जीत यात्रा में शामिल सभी पन्ना प्रमुखों को रैली में बुलाया है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रघानमंत्री मोदी पन्ना प्रमुखों में जीत का बिगुल फूकेंगे और हौसला अफज़ाई करेंगें. भाजपा के एक महासचिव के मुताबिक, ‘पीएम की पहली रैली के लिए रोहतक का चुनाव इसलिए किया गया है कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिदंर सिंह हुड्डा रोहतक को अपना गढ़ मानते हैं. हालांकि, बाप बेटा दोनों यहां से चुनाव हार चुकें हैं. जाटलैंड में भाजपा सीधे शक्ति प्रदर्शन करके संदेश देना चाहती है कि जाटों और गैर जाटों की पार्टी केवल भाजपा है .

झारखंड में रैली और पीएम किसान पेंशन स्कीम की शुरुआत

झारखंड में थोड़ा विलंब से शुरू हुए भाजपा चुनावी कैंपेंन में तेज़ी लाने के लिए प्रधानमंत्री कई महीनों से तैयार झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन 12 सितंबर को रांची में करेंगें. झारखंड भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ बताते हैं, ‘प्रधानमंत्री यहां कई प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाएंगे साथ ही विधानसभा भवन और साहिबगंज में बन रहे जलमार्ग का उद्घाटन करेंगें जो भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत इसे उड़ीसा के धामरा पोर्ट से जोड़ेगा.

पीएम उसके बाद प्रभात तारा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और पीएम किसान पेंशन स्कीम की शुरुआत करेंगे. झारखंड चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने जून में अतंरराष्ट्रीय योग दिवस भी यहीं मनाया था.

महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले से ही चुनाव प्रचार में उतर चुकें हैं. वह पिछले कुछ दिनों में हरियाणा में दो रैली कर चुके है. महाराष्ट्र में गणपति की पूजा के मौके पर भी शाह महाराष्ट्र में थे. मुख्यमंत्री फडनवीस की महाजनादेश यात्रा के दूसरे चरण की समापन रैली शोलापुर में कर चुके हैं. अब बारी है पीएम के चुनावी तड़का की. चुनावी आचार संहिता लगने से पहले तीनों चुनावी राज्यों में पीएम रैलियां चुनावी मौसम में गर्मी बढ़ाने की रणनीति के तहत रखी गई है.

share & View comments